भरतपुर. पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में सोमवार को जिले के RBM अस्पताल के चिकित्सकों ने डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट के खिलाफ कार्य का बहिष्कार कर दिया. वहीं, डॉक्टर्स के हड़ताल से मरीज काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
उधर, आरबीएम अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि आए दिन देश में डॉक्टर्स के साथ घटनाएं हो रही हैं. डॉक्टर अनिल अग्रवाल एडिशनल पीएमओ इंचार्ज ने बताया कि कार्य बहिष्कार के दौरान इमरजेंसी, एमएलसी, पोस्टमार्टम जैसी सुविधाएं सुचारु रहेंगी. साथ ही जो मरीज भर्ती हैं, उन्हें डॉक्टर राउण्ड लेकर देख रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी कोई सीरियस मरीज आता है, तो उसके लिए ट्रॉमा में डॉक्टरों की टीम लगाई गई है, जो सीरियस मरीज का तुरंत उपचार करेगी. उन्होंने बताया कि सिर्फ आउटडोर में डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार किया है, बाकी की सुविधाएं जारी रहेंगी.
बता दें, चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह 6 बजे तक रहेगा. वहीं, मरीजों को डॉक्टर्स की हड़ताल के बारे में पता नहीं था. इसलिए मरीजों को इधर उधर भटकना पड़ा. जिला आरबीएम अस्पताल में कुछ मरीज तो दूर दराज से आते हैं, जिनको आने में काफी समय लगता है. उन्हें भी बिना डॉक्टर दिखाए वापस जाना पड़ा. साथ ही डॉक्टर्स की हड़ताल से परेशान होकर कोई मरीज हंगामा ना करे, इसके लिए प्रशासन ने अस्पताल में पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए हैं.