भरतपुर. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र निवासी एक एमबीबीएस डिग्रीधारी व्यक्ति से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित एफएमजीआई परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 9 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है (Doctor grabbed Rs 9 lakh). भरतपुर निवासी छात्र से उत्तराखंड निवासी एक डॉक्टर ने 9 लाख रुपए हड़प लिए. पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ पैसा लेने के बावजूद परीक्षा पास नहीं कराने और न ही रुपए वापस करने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
युवक ने कजाकिस्तान से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की: गांव उबार निवासी 34 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र भगवान सिंह ने बताया कि उसने वर्ष 2018 में कजाकिस्तान से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी. उसके बाद सेवो दिल्ली में प्रैक्टिस और एमसीआई के एग्जाम की तैयारी कर रहा है. इस दौरान पीड़ित की उत्तराखंड के ज्वालापुर आर्य नगर निवासी डॉ. घनश्याम से जान पहचान हो गई.
पढ़ें:करौली: धोखाधड़ी कर 50 लाख रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
परीक्षा पास करवाने का 11 लाख खर्च बताया: डॉ. घनश्याम ने पीड़ित को एमसीआई में अच्छी जान पहचान होना बताया और कहा कि वो एमसीआई की ओर से आयोजित की जाने वाली एफएमजीआई परीक्षा पास करवा देगा. लेकिन इसमें 11 लाख रुपए खर्च होंगे. पीड़ित ने बताया की वो डॉ घनश्याम की बातों में आ गया और 5 जनवरी 2021 को 2.50 लाख रुपए उसके बैंक अकांउट में ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद मार्च 2021 में 4 लाख रुपए और फिर 12 अप्रैल को 2.50 लाख रुपए गांव उबार में ही आकर आरोपी ले गया. इस तरह आरोपी ने पूरे 9 लाख रुपए ले लिए. बाकी 2 लाख रुपए की राशि परीक्षा परिणाम आने के बाद देना तय हुआ.
परीक्षा पास करवाने का आरोपी ने आश्वासन दिया: इसके बाद 18 जून 2021 को परीक्षा आयोजित हुई और दिसंबर 2021 में परिणाम घोषित हुआ. लेकिन पीड़ित परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुआ. पीड़ित ने आरोपी से तकादा किया तो उसने अगली परीक्षा में पास कराने का आश्वासन दिया. भरोसा करके दिसंबर 2021 में पीड़ित ने फिर परीक्षा दी, लेकिन फिर भी उत्तीर्ण नहीं हुआ. इस पर पीड़ित ने फिर से आरोपी से अपने 9 लाख रुपए वापस देने के लिए कहा.
पढ़ें:जयपुर: इंडियन आइडल में चयन कराने का दिया झांसा, 70 हजार रुपए ऐंठे
आरोपी ने पीड़ित का फोन रिसीव करना बंद कर दिया: लेकिन आरोपी ने अब तक रुपए वापस नहीं किए हैं. बाद में आरोपी ने पीड़ित का फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया. कुछ दिन पहले पीड़ित, आरोपी के घर हरिद्वार गया और उसके पिता से शिकायत की. लेकिन उन्होंने भी कुछ करने से इनकार कर दिया. पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि आरोपी डॉ. घनश्याम ने अन्य कई एमबीबीएस डिग्री धारियों से भी एफएमजीआई परीक्षा पास कराने के नाम का झांसा देकर लाखों रुपए हड़प रखे हैं. अब पीड़ित ने उद्योग नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.