भरतपुर. जिले में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत विशेष अभियान 'पूरा काम -पूरा दाम' के प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को जागरूकता रथ को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिले भर में अलग क्षेत्रों में जाकर नरेगा मजदूरों और आम लोगों को जागरूक करेगा.
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से 16 दिसंबर 2020 से महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 'पूरा काम पूरा दाम' अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि नरेगा के तहत काम कर रहे श्रमिकों को जो कार्य आवंटित किया जाता है.
वो उस कार्य को अपनी नियत अवधि में पूरा करें. ताकि भारत सरकार की ओर से निर्धारित मजदूरी 220 रूप उनको मिल सके. उन्होंने बताया कि इस प्रकार "पूरा काम पूरा दाम" से श्रमिकों में एक सामूहिकता की भावना आएगी और वो जान सकेंगे कि पूरा काम करने पर ही पूरा दाम मिल सकेगा.
इसके अलावा कलेक्टर नथमल ने बताया कि यह अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा और यह जागरूकता रथ जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर जाकर आमजन जागरूक करेगा.