भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को नगर निगम के सामने भ्रष्टाचार और सफाई ठेका के खिलाफ धरना प्रदर्शन (Protest in Bharatpur ) किया गया. धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख जगत सिंह ने तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग, नगर निगम के महापौर अभिषेक कुमार और प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा.
जगत सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार का खजाना खाली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहे कितना ही बोलता रहे कि उनके पास पैसा है. हकीकत में वो रात को चुपचाप जाकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भीख मांगता है. जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार व्याप्त है. 60 करोड़ के नए सफाई ठेका के नाम पर नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार और राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग आगामी विधानसभा चुनावों के लिए खर्चा निकालना चाहते हैं.
जगत सिंह ने महापौर और राज्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके घर का पैसा नहीं है. 450 करोड़ (Jagat Singh statement on Chief Minister Gehlot) रुपए केंद्र सरकार की तरफ से आते हैं. जगत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का खजाना खाली है. मुख्यमंत्री गहलोत भले ही चीखते रहें कि उनके पास पैसा है. लेकिन हकीकत में वो रात के अंधेरे में हमारे प्रधानमंत्री के पास जाकर भिखारी की तरह भीख मांगते हैं, कटोरा लेकर.
जगत सिंह ने कहा कि नगर निगम 60 करोड़ का नया सफाई ठेका देना चाहता है. शहर की सड़कों को साफ करने के लिए नई मशीन लाना चाहते हैं. लेकिन हकीकत में शहर की सड़कें तो गड्ढों में समा गई हैं. जब सड़कें ही गड्ढे में समा गई हैंम तो मशीन से सफाई किसकी करेंगे. जगत सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम कह दें कि हम भरतपुर में 737 हवाई जहाज को उतारना चाहते हैं. लेकिन उसको उतारने के लिए पहले एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी तो होना चाहिए.
जिला प्रमुख जगत सिंह ने राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा भ्रष्ट नेता और विधायक पहले कभी नहीं देखा. 4 साल में सरकार ने 1800 करोड़ रुपए दिए. लेकिन उसकी ऑडिट कहां है. हम कुछ दिन और देख रहे हैं उसके बाद एसीबी में शिकायत करेंगे कि नगर निगम महापौर और राजमंत्री गर्ग के घर पर छापा मारे जांच करें.