भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राजस्थान सरकार बजरंगबली और बिहारी जी की शरण में आ गई है. राजस्थान सरकार की ओर से गुरुवार को भरतपुर में देव दर्शन यात्रा निकाली गई. साथ ही प्रदेश के प्रत्येक संभाग में इसी तरह की देव दर्शन यात्रा निकाली जाएगी.
राजस्थान सरकार की देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत के अनुसार देव दर्शन यात्रा के माध्यम से प्रदेश के प्राचीन मंदिरों के इतिहास की जानकारी दी जाएगी. गुरुवार को सुबह 6.30 बजे रावत और राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने अटलबंध क्षेत्र के सिरकी वाले हनुमान जी मंदिर से देवदर्शन यात्रा को रवाना किया. यह यात्रा राधारमण मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, गंगा मंदिर, दर्याब मोहन जी मंदिर, लाला जी महाराज मंदिर होती हुई किला स्थित बिहारी जी मंदिर पहुंची. बिहारी जी मंदिर में दोनों मंत्रियों ने विशेष आरती की और प्रसादी वितरित की.
इतिहास और संस्कृति का ज्ञानः देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक संभाग में इसी तरह की देवदर्शन यात्रा निकाली जा रही है. देव दर्शन यात्रा का उद्देश्य प्राचीन मंदिरों का महत्व, मान्यता, संस्कृति व इतिहास के बारे में आमजन को जानकारी उपलब्ध कराना है. रावत ने बताया कि इसके माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना है कि सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहें. किसी तरह का भेदभाव ना हो, सेवा ही परमोधर्म है, यह मैसेज भी पहुंचाना है.
पढ़ें: उज्जैन और वाराणसी की तर्ज पर राजस्थान के बड़े मंदिरों में बनेंगे कॉरिडोर - शकुंतला रावत
मंदिर में राजनीतिक उपलब्धियांः एक तरफ जहां देवस्थान मंत्री रावत का कहना है कि देव दर्शन यात्रा के माध्यम से सरकार प्रदेश की जनता को मंदिरों के इतिहास और संस्कृति से रूबरू कराना चाहती है. वहीं दूसरी तरफ हकीकत में रावत ने गुरुवार को बिहारी जी मंदिर में राजनीतिक भाषण देते हुए लोगों के सामने राजस्थान सरकार योजनाओं का गुणगान करते हुए उनकी उपलब्धियां भी गिनाई.
पढ़ें: राजस्थान सरकार ने लगाई 593 मंदिरों पर पीताम्बरी, मंत्री रावत बोलीं हमें ईश्वर में है विश्वास
बनेंगे कॉरिडोरः मंत्री रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के देवस्थान विभाग के 593 मंदिरों को 593 लाख रुपए का बजट दिया है. इनसे मंदिरों का विकास किया जाएगा. साथ ही भरतपुर के कैला देवी मंदिर, जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर, जोधपुर के रातानाडा गणेश जी मंदिर समेत तमाम मंदिरों में कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा. एक सवाल के जवाब में रावत ने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव सभी लोग मिलजुलकर लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे.