ETV Bharat / state

कामां: अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर साधु-संतों का धरना - साधु-संतों का धरना प्रदर्शन

ब्रज मेवात क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर पर्यावरण प्रेमी बाबा हरि बोल दास के नेतृत्व में साधु-संतों और ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. साथ ही अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है.

Kaman news, Demonstration of saints, illegal mining
अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर साधु-संतों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 9:35 PM IST

कामां (भरतपुर). ब्रज मेवात क्षेत्र में अवैध खनन कर्ताओं द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर पर्यावरण प्रेमी बाबा हरि बोल दास के नेतृत्व में भैंसड़ा के पहाड़ में साधु संतों सहित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है. पर्यावरण प्रेमी बाबा हरि बोल दास ने बताया कि कामां ब्रज क्षेत्र भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली है, जहां खनन कार्य पर राज्य सरकार द्वारा पूर्णरूपेण अंकुश लगाकर वन क्षेत्र घोषित किया गया है.

अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर साधु-संतों का धरना प्रदर्शन

इसके बावजूद भी कामां क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन कर्ताओं द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है, जिसे लेकर जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त सहित राज्य सरकार से ज्ञापन देकर अनेकों बार मांग कर चुकी है. इसके बाद भी अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है. जिसके चलते लगातार अवैध खनन कर्ताओं द्वारा वन संरक्षित पहाड़ में धड़ल्ले से अवैध खनन कर पर्वतों को नष्ट किया जा रहा है. साथ ही अवैध खनन के चलते वन्यजीवों को भी काफी नुकसान हो रहा है, जब तक अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगेगा, तब तक साधु संतों का धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- आज CM गहलोत ने किया भूमिगत मेट्रो का उद्धाटन, मानसरोवर से चांदपोल तक दौड़ेगी मेट्रो

यहां होता है अवैध खनन

कामां क्षेत्र के गढ़ाजान, हजारीबास, बिलग, लेहसर, लेबड़ा, अकबरपुर, टायरा, सुनहरा, अगरावली सहित विभिन्न पर्वतों पर अवैध खनन कर्ताओं द्वारा बिना रोक-टोक के धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है. वहीं साधु संतों द्वारा अवैध खनन बंद कराने को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन में आमजन का काफी सहयोग देखने को मिल रहा है. क्षेत्र के लोग मांग कर रहे हैं कि अवैध खनन पर पूर्णरूपेण अंकुश लगे, जिससे ब्रज की धरोहर नष्ट होने से बच सके.

कामां (भरतपुर). ब्रज मेवात क्षेत्र में अवैध खनन कर्ताओं द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर पर्यावरण प्रेमी बाबा हरि बोल दास के नेतृत्व में भैंसड़ा के पहाड़ में साधु संतों सहित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है. पर्यावरण प्रेमी बाबा हरि बोल दास ने बताया कि कामां ब्रज क्षेत्र भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली है, जहां खनन कार्य पर राज्य सरकार द्वारा पूर्णरूपेण अंकुश लगाकर वन क्षेत्र घोषित किया गया है.

अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर साधु-संतों का धरना प्रदर्शन

इसके बावजूद भी कामां क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन कर्ताओं द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है, जिसे लेकर जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त सहित राज्य सरकार से ज्ञापन देकर अनेकों बार मांग कर चुकी है. इसके बाद भी अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है. जिसके चलते लगातार अवैध खनन कर्ताओं द्वारा वन संरक्षित पहाड़ में धड़ल्ले से अवैध खनन कर पर्वतों को नष्ट किया जा रहा है. साथ ही अवैध खनन के चलते वन्यजीवों को भी काफी नुकसान हो रहा है, जब तक अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगेगा, तब तक साधु संतों का धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- आज CM गहलोत ने किया भूमिगत मेट्रो का उद्धाटन, मानसरोवर से चांदपोल तक दौड़ेगी मेट्रो

यहां होता है अवैध खनन

कामां क्षेत्र के गढ़ाजान, हजारीबास, बिलग, लेहसर, लेबड़ा, अकबरपुर, टायरा, सुनहरा, अगरावली सहित विभिन्न पर्वतों पर अवैध खनन कर्ताओं द्वारा बिना रोक-टोक के धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है. वहीं साधु संतों द्वारा अवैध खनन बंद कराने को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन में आमजन का काफी सहयोग देखने को मिल रहा है. क्षेत्र के लोग मांग कर रहे हैं कि अवैध खनन पर पूर्णरूपेण अंकुश लगे, जिससे ब्रज की धरोहर नष्ट होने से बच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.