ETV Bharat / state

भरतपुरः डीग पुलिस को मिली बढ़ी कामयाबी, 60 लीटर अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - smuggler arrested in deeg

भरतपुर की पुलिस ने मंगलवार की शाम को कार्रवाई करते मवई गांव के जंगल से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों आरोपियों के पास से 60 लीटर हथकढ़ अवैध शराब और एक बाइक भी जब्त की है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

भरतपुर डीग न्यूज, डीग न्यूज, डीग पुलिस न्यूज, bharatpur news, bharatpur deeg news, deeg police news
डीग पुलिस को मिली बढ़ी कामयाबी
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 1:00 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:52 PM IST

डीग (भरतपुर). जिले की डीग पुलिस ने मंगलवार की शाम को कार्रवाई करते हुए डीग थाना क्षेत्र के मवई गांव के जंगल से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 60 लीटर हथकढ़ अवैध शराब के साथ एक बाइक भी जब्त की है.

भरतपुर डीग न्यूज, डीग न्यूज, डीग पुलिस न्यूज, bharatpur news, bharatpur deeg news, deeg police news
डीग पुलिस को मिली बढ़ी कामयाबी

डीग थाने के हेड मोहर्रर रविन्द्र सिंह ने बताया कि कस्बा जनुथर पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई रामकिशन से जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गंगावक गांव से दो व्यक्ति हथकढ़ शराब लेकर गांव मोरोली आ रहे हैं. जिसको लेकर मवई के जंगल में नाकाबंदी की गई. इसी दौरान दो व्यक्ति बाइक पर आते हुए दिखाई दिए. जिन्हें रुक कर पूछताछ की गई तो, उनमें से बाइक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम बाली उर्फ रोहतास बताया और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश बताया. पुलिस ने जब दोनों तलाशी ली तो उनके पास से 80 पन्नी हथकड़ शराब मिली.

पढ़ेंः जोधपुर: बोरून्दा थानाधिकारी की लापरवाही ने ली कंमाडो की जान, हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर डीग थाने पर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डीग (भरतपुर). जिले की डीग पुलिस ने मंगलवार की शाम को कार्रवाई करते हुए डीग थाना क्षेत्र के मवई गांव के जंगल से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 60 लीटर हथकढ़ अवैध शराब के साथ एक बाइक भी जब्त की है.

भरतपुर डीग न्यूज, डीग न्यूज, डीग पुलिस न्यूज, bharatpur news, bharatpur deeg news, deeg police news
डीग पुलिस को मिली बढ़ी कामयाबी

डीग थाने के हेड मोहर्रर रविन्द्र सिंह ने बताया कि कस्बा जनुथर पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई रामकिशन से जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गंगावक गांव से दो व्यक्ति हथकढ़ शराब लेकर गांव मोरोली आ रहे हैं. जिसको लेकर मवई के जंगल में नाकाबंदी की गई. इसी दौरान दो व्यक्ति बाइक पर आते हुए दिखाई दिए. जिन्हें रुक कर पूछताछ की गई तो, उनमें से बाइक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम बाली उर्फ रोहतास बताया और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश बताया. पुलिस ने जब दोनों तलाशी ली तो उनके पास से 80 पन्नी हथकड़ शराब मिली.

पढ़ेंः जोधपुर: बोरून्दा थानाधिकारी की लापरवाही ने ली कंमाडो की जान, हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर डीग थाने पर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.