डीग (भरतपुर). जिले की डीग पुलिस ने मंगलवार की शाम को कार्रवाई करते हुए डीग थाना क्षेत्र के मवई गांव के जंगल से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 60 लीटर हथकढ़ अवैध शराब के साथ एक बाइक भी जब्त की है.
![भरतपुर डीग न्यूज, डीग न्यूज, डीग पुलिस न्यूज, bharatpur news, bharatpur deeg news, deeg police news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6985472_29_6985472_1588144884733.png)
डीग थाने के हेड मोहर्रर रविन्द्र सिंह ने बताया कि कस्बा जनुथर पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई रामकिशन से जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गंगावक गांव से दो व्यक्ति हथकढ़ शराब लेकर गांव मोरोली आ रहे हैं. जिसको लेकर मवई के जंगल में नाकाबंदी की गई. इसी दौरान दो व्यक्ति बाइक पर आते हुए दिखाई दिए. जिन्हें रुक कर पूछताछ की गई तो, उनमें से बाइक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम बाली उर्फ रोहतास बताया और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश बताया. पुलिस ने जब दोनों तलाशी ली तो उनके पास से 80 पन्नी हथकड़ शराब मिली.
पढ़ेंः जोधपुर: बोरून्दा थानाधिकारी की लापरवाही ने ली कंमाडो की जान, हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर डीग थाने पर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.