डीग (भरतपुर). जिले के डीग में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर मालिक की सूचना पर ड्राइवर सहित उसके तीन साथियों को वाहन अलवा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी गणपत राम चौधरी ने बताया कि विक्रांत पुत्र रणवीर सिंह यादव उम्र 40 वर्ष निवासी चांदपुर की ढाणी थाना मांडल टाउन रेवाड़ी (हरियाणा) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट दी है.
जिसमें उसने बताया है कि आरिफ पुत्र सिवान खान मेव निवासी, जो 4 माह से हमारी गाड़ी पर ड्राइवर है. हैदराबाद से 3 जुलाई को गाड़ी लेकर चला जिसमें कंप्यूटर, गुड्स, केबल बॉक्स लोड थे. जिसका रूट मध्य प्रदेश के ब्यावरा से कोटा, जयपुर होकर दिल्ली था. मेरी गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ है. जिससे गाड़ी की लोकेशन मुझे पता चलती रहती है.
एमपी के ब्यावरा के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को ग्वालियर रूट पर ले जाने लगा, जो कि इसका निर्धारित रूट नहीं था. मैंने ड्राइवर को फोन किया तो उसने बताया कि मैंने गाड़ी को मेवात होटल पर छोड़ दिया है. आप गाड़ी को आकर संभाल लो. इस बात को लेकर मैंने अपने एक परिचित को फोन किया तो वह ड्राइवर के बताए हुए स्थान पर पहुंचा, जहां गाड़ी नहीं मिली.
पढ़ें- राजस्थान में मृत्युभोज पर सख्ती के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी
जिसकी सूचना मेरे परिचित ने मुझे दी. जिसके बाद ड्राइवर को फिर फोन लगाया तो उसने बताया की मैं निर्धारित रूट कोटा से होकर ही जा रहा हूं. इस दौरान ड्राइवर ने मेरी गाड़ी में लगा हुआ जीपीएस उखाड़ कर फेंक दिया. साथ ही फास्टटैग भी हटा दिया. तभी अचानक 8:50 पर सुबह फास्टटैग करने का मैसेज मेरे मोबाइल पर आया जो पिपलवाडा प्लाजा से था.
इसके बाद 11:57 बजे दूसरा मैसेज आया जो बोरखेड़ी प्लाजा से था जो कि दोनों ग्वालियर रोड पर हैं. इसके बाद मैं गाड़ी की तलाश में निकल पड़ा. जब कुम्हेर के पास पहुंचा तो शामली से मुझे मेरी गाड़ी आती हुई दिखाई दी. मैंने गाड़ी का पीछा किया और डीग पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डीग पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान थाने के सामने गाड़ी को रुकवा ली. जिसमें गाड़ी का ड्राइवर आरिफ और उसके 3 साथी जमशेद, सिवान और आसीन को गिरफ्तार किया है.