डीग (भरतपुर). डीग-कुम्हेर से कांग्रेस विधायक और पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सोमवार को जनसुनवाई की और नगर रोड स्थित नवनिर्मित उपखंड अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण किया. जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. लोगों ने विधायक के सामने चंबल परियोजना सहित अनेकों समस्याएं रखीं जिन पर उन्होंने जल्द समाधान की बात कही.
पढ़ें: गर्भवती महिला की मौत के मामले में राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- कृष्णा पूनिया के इशारे पर हुआ लाठीचार्ज
जनसुनवाई के दौरान लोगों की अधिकतर शिकायतें नगर पालिका से संबंधित थीं. इस दौरान एक महिला ने बताया कि वह 8 साल से जमीन के पट्टे के लिए नगर पालिका के चक्कर काट रही है. लेकिन उसका काम नहीं किया जा रहा. इसके बाद विधायक ने अधिशाषी अधिकारी को महिला की समस्या का जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान सभी अधिकारी समस्याओं के निस्तारण की बात कहते हैं लेकिन बाद में उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. इस पर अधिकारियों से भी अबकी प्रगति रिपोर्ट मांगी जाएगी.
विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. लोगों को चाहिए की वह मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सरकारें चाहे कितने भी रूल बना ले, जब तक जनता उनका पालन नहीं करेगी, कोरोना का संक्रमण नहीं रुकेगा. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाने पर टोका और उन्हें कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए पाबंद किया.