ETV Bharat / state

भरतपुर के जंगल में नवजात का सिर कटा शव मिला, जांच में जुटी पुलिस - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के भरतपुर के उधोग नगर में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. तुहिया गांव के जंगल में खेत की मेढ़ पर एक नवजात का कटा हुआ सिर और हाथ मिला है.

नवजात का शव मिलने से सनसनी
नवजात का शव मिलने से सनसनी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 4:38 PM IST

भरतपुर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के तुहिया गांव के जंगल में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार सुबह जंगल में खेत की मेढ़ पर एक नवजात का कटा हुआ सिर और हाथ मिला है. घटना की सूचना गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया. जंगल में सिर और हाथ कटा शव मिलने के बाद कस्बे में कई तरह की चर्चाएं हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटे सिर व हाथ को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

चेतक गश्त के एएसआई रामगोपाल सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि उद्योग नगर थाना क्षेत्र के तुहिया गांव के जंगल में एक अज्ञात नवजात का सिर और हाथ क्षत-विछत अवस्था में पड़ा हुआ है. घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. घटनास्थल से बाद में पुलिस ने नवजात के कटे सिर व हाथ को कब्जे में लेकर जिला आर बी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें: नवीं कक्षा की छात्रा और उसके अधेड़ प्रेमी का शव मिला, 3 महीने पहले भगा कर ले गया था

पुलिस ने बताया कि गांव के जंगल में महिला बरछी काटने कई थी. तभी अज्ञात नवजात का कटा हुआ सिर व हाथ पड़ा हुआ मिला जिस पर पुलिस टीम को सूचना दी गई. नवजात का जन्म करीब तीन चार दिन पहले का बताया जा रहा है. नवजात के एक आंख नहीं है एक आंख बंद थी. बच्चे का सिर और एक हाथ जुड़े हुए हैं, बाकी का हिस्सा नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर जंगल में नवजात का शव कहां से आया? आशंका यह भी है कि कोई नवजात को लावारिश अवस्था में छोड़ गया हो या फिर यह भी संभव है कि किसी जंगली जानवर ने कहीं जमीन में से नवजात के शव को निकाल लिया हो.फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

भरतपुर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के तुहिया गांव के जंगल में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार सुबह जंगल में खेत की मेढ़ पर एक नवजात का कटा हुआ सिर और हाथ मिला है. घटना की सूचना गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया. जंगल में सिर और हाथ कटा शव मिलने के बाद कस्बे में कई तरह की चर्चाएं हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटे सिर व हाथ को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

चेतक गश्त के एएसआई रामगोपाल सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि उद्योग नगर थाना क्षेत्र के तुहिया गांव के जंगल में एक अज्ञात नवजात का सिर और हाथ क्षत-विछत अवस्था में पड़ा हुआ है. घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. घटनास्थल से बाद में पुलिस ने नवजात के कटे सिर व हाथ को कब्जे में लेकर जिला आर बी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें: नवीं कक्षा की छात्रा और उसके अधेड़ प्रेमी का शव मिला, 3 महीने पहले भगा कर ले गया था

पुलिस ने बताया कि गांव के जंगल में महिला बरछी काटने कई थी. तभी अज्ञात नवजात का कटा हुआ सिर व हाथ पड़ा हुआ मिला जिस पर पुलिस टीम को सूचना दी गई. नवजात का जन्म करीब तीन चार दिन पहले का बताया जा रहा है. नवजात के एक आंख नहीं है एक आंख बंद थी. बच्चे का सिर और एक हाथ जुड़े हुए हैं, बाकी का हिस्सा नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर जंगल में नवजात का शव कहां से आया? आशंका यह भी है कि कोई नवजात को लावारिश अवस्था में छोड़ गया हो या फिर यह भी संभव है कि किसी जंगली जानवर ने कहीं जमीन में से नवजात के शव को निकाल लिया हो.फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.