ETV Bharat / state

भरतपुर: दौसा एसीबी ने हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया - भरतपुर में हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

दौसा एसीबी ने भरतपुर के कामां में हेड कांस्टेबल को परिवादी से चोरी और मारपीट के मामले में कार्रवाई करने के एवज में 7 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी हेड कांस्टेबल जुरहरा थाने में तैनात है.

dausa acb action,  head constable arrest for taking bribe
भरतपुर में हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 8:35 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के जुरहरा थाने में दर्ज हुए एक चोरी के मामले में कार्रवाई करने की एवज में जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सोहनलाल ने परिवादी से 7 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. परिवादी ने दौसा एसीबी को शिकायत दी थी कि हेड कांस्टेबल चोरी और मारपीट के मामले में ढंग से कार्रवाई करने के लिए 8 हजार की रिश्वत मांग रहा है. जिसके बाद एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

भरतपुर में हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

पढे़ं: जैसलमेर एसीबी ने 4 हजार की रिश्वत लेते आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

दौसा एसीबी के इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि पथवारी गांव निवासी परिवादी कैलाश ने एसीबी में मामला दर्ज कराया कि उसने जुरहरा थाने पर चोरी और मारपीट का एक मामला दर्ज कराया है. जिसमें कार्रवाई करने के एवज में जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सोहनलाल रिश्वत की मांग कर रहा है. जिसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो मामला सही पाया गया.

गुरुवार शाम को जुरहरा थाने पर पहुंचकर एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी सोहनलाल के पास से एसीबी ने रिश्वत की राशि बरामद की है. परिवादी ने गावड़ी गांव के कुछ लोगों को नामजद कर दुकान से सामान चोरी करने की शिकायत जुरहरा थाने में दर्ज कराई थी. इसी मामले में कार्रवाई के लिए आरोपी हेड कांस्टेबल रिश्वत मांग रहा था.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के जुरहरा थाने में दर्ज हुए एक चोरी के मामले में कार्रवाई करने की एवज में जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सोहनलाल ने परिवादी से 7 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. परिवादी ने दौसा एसीबी को शिकायत दी थी कि हेड कांस्टेबल चोरी और मारपीट के मामले में ढंग से कार्रवाई करने के लिए 8 हजार की रिश्वत मांग रहा है. जिसके बाद एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

भरतपुर में हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

पढे़ं: जैसलमेर एसीबी ने 4 हजार की रिश्वत लेते आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

दौसा एसीबी के इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि पथवारी गांव निवासी परिवादी कैलाश ने एसीबी में मामला दर्ज कराया कि उसने जुरहरा थाने पर चोरी और मारपीट का एक मामला दर्ज कराया है. जिसमें कार्रवाई करने के एवज में जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सोहनलाल रिश्वत की मांग कर रहा है. जिसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो मामला सही पाया गया.

गुरुवार शाम को जुरहरा थाने पर पहुंचकर एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी सोहनलाल के पास से एसीबी ने रिश्वत की राशि बरामद की है. परिवादी ने गावड़ी गांव के कुछ लोगों को नामजद कर दुकान से सामान चोरी करने की शिकायत जुरहरा थाने में दर्ज कराई थी. इसी मामले में कार्रवाई के लिए आरोपी हेड कांस्टेबल रिश्वत मांग रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.