डीग (भरतपुर). जिले के डीग का विश्व प्रसिद्ध जल महल मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के चलते बंद है. जिसकी वजह से देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों का भी आवागमन बंद हो गया है. बता दें कि महल के आस-पास रेहड़ी लगाने वाले जिनमें खोमचा, आइसक्रीम और जूस वालों के साथ अन्य दुकानदार भी शामिल हैं. इनकी भी रोजी-रोटी का जरिया जल महल में आने वाले लोग हुआ करते थे, लेकिन अब ये दुकानदार कोरोना की मार झेल रहे हैं.
जल महल के आस-पास रेहड़ी वालों के साथ अन्य दुकानदारों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जब से महल बंद हुआ है, तब से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग जो महल में घूमने और हनुमान जी के दर्शन करने आते थे इन सभी का आवागमन बंद है. जिसके चलते रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.
पढ़ें- भरतपुर: आबकारी कर्मचारियों की क्रूरता, एक श्वान को उतारा मौत के घाट
बता दें कि जल महल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन है. जिसमें गोपाल भवन, केशव भवन, नंद भवन के साथ हरदेव भवन शामिल हैं. इसको देखने के लिए भारी संख्या में विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ देशी पर्यटक भी आते हैं. इन भवनों में एंट्री के लिए भारत सरकार ने टिकट भी लगा रखा है. महल प्रभारी सहायक पुरातत्वविद मुदस्सर अली ने बताया कि सरकार की ओर से महल खोलने के लिए अभी कोई डेट नहीं दी गई है.