ETV Bharat / state

भरतपुर : बयाना रेलवे स्टेशन पर फैला करंट, शिकायत के बाद भी लेट से पहुंचे अधिकारी

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 11:31 PM IST

भरतपुर के बयाना रेलवे स्टेशन पर करंट फैलने से यात्री दहशत में आ गए. शिकायत बयाना रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों से भी की गई, लेकिन करीब एक घंटे बाद भी वहां कोई देखने नहीं आया.

भरतपुर में बयाना रेलवे स्टेशन पर फैला करंट, दहशत में यात्री

भरतपुर. जिले में बयाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर गुरुवार को करंट फैलने से यात्री दहशत में आ गए. बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक करंट फैला.

भरतपुर में बयाना रेलवे स्टेशन पर फैला करंट, दहशत में यात्री

दरअसल, बयाना रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर-3 पर रेलवे ट्रेक के पास से एक पानी की पाइप लाइन जा रही है, लेकिन गुरुवार को अचानक पानी की पाइप लाइन में छेद हो गया और उससे बहुत तेज पानी का फव्वारा निकलने लगा और वह फब्बारा वहां से जा रही बिजली की लाइन के ऊपर से जाने लगा.

बताया जा रहा है कि पानी जहां तक पहुंच रहा है. वहां तक करंट आ रहा है. इससे वहां खड़े यात्री भाग खड़े हुए. इसकी शिकायत बयाना रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों से भी की गई, लेकिन करीब एक घंटे बाद भी वहां कोई देखने नहीं आया. इस घटना से कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस घटना में अभी तक हज़ारों लीटर पानी बह चुका है.

भरतपुर. जिले में बयाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर गुरुवार को करंट फैलने से यात्री दहशत में आ गए. बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक करंट फैला.

भरतपुर में बयाना रेलवे स्टेशन पर फैला करंट, दहशत में यात्री

दरअसल, बयाना रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर-3 पर रेलवे ट्रेक के पास से एक पानी की पाइप लाइन जा रही है, लेकिन गुरुवार को अचानक पानी की पाइप लाइन में छेद हो गया और उससे बहुत तेज पानी का फव्वारा निकलने लगा और वह फब्बारा वहां से जा रही बिजली की लाइन के ऊपर से जाने लगा.

बताया जा रहा है कि पानी जहां तक पहुंच रहा है. वहां तक करंट आ रहा है. इससे वहां खड़े यात्री भाग खड़े हुए. इसकी शिकायत बयाना रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों से भी की गई, लेकिन करीब एक घंटे बाद भी वहां कोई देखने नहीं आया. इस घटना से कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस घटना में अभी तक हज़ारों लीटर पानी बह चुका है.

Intro:भरतपुर
Summery- भरतपुर के बयाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर करंट, करीब एक घंटे से आ रहा करंट, रेलवे लाइन के बगल से जा रही पानी की पाइप लाइन में हुआ छेद, बिजली की लाइन के ऊपर से जा रहा पानी का फब्बारा

एंकर- भरतपुर में बयाना के रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर03 पर अगर आप जा रहे तो वहाँ मत जाइए क्योंकि वहां अभी खतरा है। प्लेट फॉर्म पर हर जगह करंट दौड़ रहा है।
दरअसल बयाना रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर 03 पर रेलवे ट्रेक के पास से एक पानी की पाइप लाइन जा रही है। लेकिन आज अचानक पानी की पाइप लाइन में छेद हो गया। और उसमें से बहुत तेज पानी का फब्बारा निकलने लगा। और वह फब्बारा वहाँ से जा रही बिनली कि लाइन के ऊपर से जाने लगा। और वह पानी जहाँ जहाँ जा रहा है वहाँ-वहाँ करंट आने लगा। इतने वहाँ खड़े यात्री वहाँ से भाग खड़े हुए। इसकी शिकायत बयाना के रेलवे स्टेशन पर भी की गई लेकिन करीब 01 घण्टे बाद भी वहां कोई देखने नही आया। इस घटना से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस घटना में अभी तक हज़ारों लीटर पानी बह चुका है।
बाइट- यात्री
बाइट- यात्री
Body:बयाना के रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर 03 पर दौड़ रहा करंटConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.