कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र के विलौद गांव में आगरा से आई एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. इसके बाद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलिस-प्रशासन सख्ती से कर्फ्यू की पालना करवा रहा है. जरूरत का सामान भी पुलिस द्वारा ही लोगों को घरों पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला अपने रिश्तेदारों से मिलने गांव में आई थी.
कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के बिलौद गांव में आगरा की एक महिला अपनी रिश्तेदारों से मिलने आई थी. इसके बाद गांव के सरपंच ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी तो उसकी मेडिकल जांच कराई गई. रिपोर्ट में उसका कोरोना संक्रमित होना सामने आया.
पढ़ें: हमारा लक्ष्य 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन करना है, अमेरिका से मंगाई दो मशीनें : CM गहलोत
इसके बाद भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने गांव की राजस्व सीमा में कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा कर दी. कामां थाना पुलिस ने गांव की सभी सीमाओं को बंद कर दिया. पक्के रास्तों पर कटीली झाड़ियां डाली गई हैं. वहीं, कच्चे रास्तों को जेसीबी से खोद दिया गया है. साथ ही लगातार पुलिस गांव में गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है.
पुलिस की सख्ती के चलते गांव की सड़कों पर सन्नाटा है. लोग घरों में रहकर कर्फ्यू की पालना कर रहे हैं. वहीं, अगर कोई व्यक्ति गलती से गांव की सड़कों पर निकल आता है तो उसे पुलिस की लाठियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, गांव में चिकित्सा विभाग ने 25 टीमों का गठन किया है, जो घर-घर जाकर सर्वे क रिपोर्ट तैयार कर रही हैं. वहीं, गांव में एसडीएम और डीएसपी भी लगातार गश्त कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं. गांव की सीमा में तैनात पुलिसकर्मियों की अधिकारी हौसला अफजाई भी कर रहे हैं.