भरतपुर. जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के गांव रणधीर गढ़ में धुलंडी का पर्व 4 किसानों के लिए आफत बन कर आया. मामला सोमवार का है जहां किसानों के खेत में खड़ी 7 बीघा के गेहूं की फसल में आग लग गई. जिससे पूरी फसल जल कर राख हो गई. फसल में आग लगने का कारण बिजली के ढीले तारों को बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार भुसावर थाने के गांव रणधीर गढ़ के 4 किसान राम सिंह पुत्र भगवान एवं हरीश, लोकेश और योगेश पुत्र नथी की गेहूं की फसल में सोमवार दोपहर को आग लग गई. जिससे सात बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई.
पढ़ें- SPECIAL : राजस्थान में फल-फूल रही हैं फर्जी संस्थाएं...सरकार निगहबानी करे, मेहरबानी नहीं
आग की सूचना ग्रामीणों ने भुसावर थाने को दी. सूचना पर भुसावर से अग्निशमन दस्ता मौके पर आया और आगजनी पर काबू पाया. हालांकि अग्निशमन के पहुंचने से पहले ही फसल जल कर राख हो गई थी. बिजली के ढीले तारों को लेकर पूर्व में विद्युत वितरण निगम को शिकायत भी की गई थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.