भरतपुर. भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली और लीलास्थली माने जाने वाले ब्रज क्षेत्र यानी भरतपुर का मेवात क्षेत्र अपराध का गढ़ बना हुआ है. कृष्ण की यह धरती अपराध से छलनी हो रही है. गौतस्करी, अवैध खनन, साइबर क्राइम, अवैध हथियार जैसे जघन्य अपराधों का बोलबाला है. यहां के अपराधों की गूंज इस कदर है कि हाल ही में 'मेवात ' शीर्षक से वेबसीरीज भी बनी है. पुलिस विभाग के अपराधिक रिकॉर्ड भरतपुर की तस्वीर बयां कर रहे हैं.
छलनी हो गए आध्यात्मिक महत्व के पर्वत: ब्रज क्षेत्र में स्थित भरतपुर जिले के कई आध्यात्मिक महत्व के पर्वत अवैध खनन की भेंट चढ़ चुके हैं. कामां, पहाड़ी, डीग, रुदावल क्षेत्र के कई पर्वतों में आए दिन अवैध खनन की शिकायतें सामने आती हैं. गत वर्ष डीग के आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत पर खनन रुकवाने के लिए पसोपा गांव में एक साधु विजयदास ने आत्मदाह तक कर लिया था. वर्ष 2019 से 2021 तक जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के कुल 1948 मामले सामने आए थे. इससे स्पष्ट है कि जिले में अवैध खनन की गतिविधियां हो रही हैं.
सुरक्षित नहीं कृष्ण की गाय: भगवान श्री कृष्ण को गाय बहुत प्रिय थीं. लेकिन भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली और लीलास्थली क्षेत्र में ही गाय सबसे ज्यादा असुरक्षित है. बीते 4 साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो भरतपुर जिले में गौतस्करी की कुल 330 वारदातें सामने आईं. जिनमें वर्ष 2019 में 59, 2020 में 73, 2021 में 111 मामले और वर्ष 2022 में 87 मामले सामने आए.
पढ़ें: मेवात बना ऑनलाइन ठगी का अड्डा, जामताड़ा से ज्यादा आ रहे मामले, देशभर से जांच के लिए आर रही पुलिस
अवैध हथियार और फायरिंग: जिले में अवैध हथियारों का भी खतरनाक चलन है. जिसकी वजह से फायरिंग की घटनाएं भी काफी सामने आती हैं. इतना ही नहीं बीते वर्षों में तो जिले के मेवात क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों पर भी छापामार कार्रवाई की गई. पुलिस आंकड़ों पर नजर डालें, तो जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ वर्ष 2020 में 168, 2021 में 193 और 2022 में 246 मामले दर्ज किए गए. साथ ही वर्ष 2022 में 242 अपराधी गिरफ्तार किए गए.
पढ़ें: सोशल मीडिया पर सेक्स चैट के ऑफर से रहें सावधान, दिल्ली पुलिस ने मेवात से पकड़ा उगाही गैंग
साइबर अपराध की 990 शिकायत: जिले का मेवात क्षेत्र साइबर ठगी और सेक्सटॉर्शन के मामले में पूरे देश में बदनाम है. साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर एक साल में जिले में साइबर अपराध की 990 शिकायतें मिलीं. पुलिस ने 47 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और विभिन्न शिकायतकर्ताओं के 18 लाख से ज्यादा रुपए वापस दिलवाए. जबकि कुल 4164782 रुपए ठगने से बचाए गए. लेकिन विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन ठगी, सेक्सटोर्शन जैसी घटनाओं की वजह से 160 बार अन्य राज्य व जिलों की पुलिस को मेवात की खाक छाननी पड़ी.