भरतपुर. जिले के नदबई थाना क्षेत्र के गांव कटारा में भाभी के साथ अवैध संबंध बनाने की चाहत में चचेरे भाई की हत्या करने वाला आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
नदबई थाना प्रभारी दुलीचंद गुर्जर ने बताया, कि 14 अप्रैल को गांव कटारा निवासी भगत सिंह ने पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक पंजाब सिंह, हेड कांस्टेबल भल्लो सिंह और चार कांस्टेबलों को शामिल किया गया. टीम ने आरोपी की तलाश की जो कि अलवर जिले के खेड़ली कस्बा में मिला. उसे पूछताछ के लिए नदबई लाया गया, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पढ़ेंः अलवरः राशन डीलर के खिलाफ शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम, लगाई फटकार
गौरतलब है, कि मृतक के भाई का आरोप था कि मृतक जयराम सैनी पुत्र कुंदन लाल सैनी की पत्नी से आरोपी विजय राम सैनी पुत्र जवान सिंह अवैध संबंध बनाना चाहता था. इसी के चलते आरोपी ने 13 अप्रैल की देर शाम को आरोपी विजय राम सैनी जयराम को बहला-फुसलाकर शौच के लिए जंगल में ले गया, जहां आरोपी ने साथी निरंजन के साथ मिलकर जयराम की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.