ETV Bharat / state

Road Accident in Bharatpur : तेज रफ्तार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपती की मौत

भरतपुर में बाइक सवार 3 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार (Car Hits Bike in Bharatpur) दी. हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया.

Couple Dies after Car Hits Bike in Bharatpur
भरतपुर में बुजुर्ग दंपती की मौत
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 8:40 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 9:53 PM IST

तेज रफ्तार ने बाइक को मारी टक्कर

भरतपुर. शहर के मथुरा रोड पर रविवार शाम को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

थाना उद्योग नगर के एएसआई रामगोपाल सिंह ने बताया कि मथुरा के महोली के मासूम नगर निवासी राम सिंह (60) अपनी पत्नी फूलवती (55) और बेटे भूपेंद्र सिंह (30) के साथ बाइक से अपनी ससुराल भांडौर कला से लौट रहे थे. ये सभी लोग मृतका फूलवती के पीहर भांडौर कला में उसके बीमार चाचा को देखने आए थे. लौटते समय भरतपुर मथुरा सड़क मार्ग पर हनुमान तिराहे पर पेट्रोल पंप के पास मथुरा की तरफ से आ रही एसयूवी कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार राम सिंह और उसकी पत्नी फूलवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा भूपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें. Kota Road Accident : नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकराई जीप, हादसे में 3 की मौत, 4 घायल

कार चालक मौके से फरार : सूचना पर मौके पर पहुंची थाना उद्योग नगर पुलिस ने घायल को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक दंपती के शवों को आरबीएम मोर्चरी में रखवा दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है.

अलवर में दो बाइकों की भिड़ंत : जिले के रामगढ क्षेत्र के बहादुरपुर रोड स्थित सौतका के पास दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो युवकों की हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया है. एक बाइक पर बंबोरा निवासी नरेश पुत्र मुरारी और हिमांशु पुत्र महावीर सवार थे, जो बहादुरपुर जा रहे थे. दूसरी बाइक पर चालक महबूब और उसके पीछे बैठा युवक बास लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले हैं और किसी शादी समारोह से वापस अपने गांव जा रहे थे.

तेज रफ्तार ने बाइक को मारी टक्कर

भरतपुर. शहर के मथुरा रोड पर रविवार शाम को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

थाना उद्योग नगर के एएसआई रामगोपाल सिंह ने बताया कि मथुरा के महोली के मासूम नगर निवासी राम सिंह (60) अपनी पत्नी फूलवती (55) और बेटे भूपेंद्र सिंह (30) के साथ बाइक से अपनी ससुराल भांडौर कला से लौट रहे थे. ये सभी लोग मृतका फूलवती के पीहर भांडौर कला में उसके बीमार चाचा को देखने आए थे. लौटते समय भरतपुर मथुरा सड़क मार्ग पर हनुमान तिराहे पर पेट्रोल पंप के पास मथुरा की तरफ से आ रही एसयूवी कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार राम सिंह और उसकी पत्नी फूलवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा भूपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें. Kota Road Accident : नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकराई जीप, हादसे में 3 की मौत, 4 घायल

कार चालक मौके से फरार : सूचना पर मौके पर पहुंची थाना उद्योग नगर पुलिस ने घायल को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक दंपती के शवों को आरबीएम मोर्चरी में रखवा दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है.

अलवर में दो बाइकों की भिड़ंत : जिले के रामगढ क्षेत्र के बहादुरपुर रोड स्थित सौतका के पास दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो युवकों की हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया है. एक बाइक पर बंबोरा निवासी नरेश पुत्र मुरारी और हिमांशु पुत्र महावीर सवार थे, जो बहादुरपुर जा रहे थे. दूसरी बाइक पर चालक महबूब और उसके पीछे बैठा युवक बास लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले हैं और किसी शादी समारोह से वापस अपने गांव जा रहे थे.

Last Updated : Jun 11, 2023, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.