डीग (भरतपुर). जिले के डीग कस्बे में स्थित अऊ गेट निवासी पति-पत्नी ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. डीग थाना अधिकारी गणपत राम ने बताया कि सोमवार सुबह सुमन देवी पत्नी जगदीश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी अऊ गेट ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. जिसके बाद उसे डीग के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
जहां गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल भरतपुर रेफर किया गया. परिजनों ने महिला को भरतपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
पढ़ें- जोधपुर: ओसियां में टिड्डी दल का अटैक, किसानों की फसल को किया चट
वहीं, महिला के शव को सोमवार रात में राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां सोमवार को मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया. इसी बीच मृत महिला के पति जगदीश सिंह का शव अस्पताल की बाउंड्री के पास मिला, जिसका पोस्टमार्टम कराया गया.
मृतक महिला के शव को दोनों पक्षों की सहमति से उसके पिता सतवीर को और जगजीत सिंह के शव को उसके पिता हिम्मत सिंह को सौंप दिया गया. वहीं, दोनों शवों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया. इस दृश्य को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं.
पढ़ें- दौसा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण में आम रास्ता रोकने से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन
इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने पर तहरीर दी है. मृतका सुमन देवी के भाई सुनील कुमार ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर उसकी बहन को मारने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी ओर मृतक जगदीश के पिता हिम्मत सिंह ने भी ससुराल पक्ष पर बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता के अनुसार मारपीट की वजह से ही उसने कोई विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.