भरतपुर. भरतपुर नगर निगम इन दिनों अखाड़े में तब्दील हो गया है. मेयर अभिजीत और नगर निगम आयुक्त की लड़ाई में अब पार्षद भी बंट गए हैं. पार्षद आयुक्त और मेयर का जमकर विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को भी पार्षदों ने नगर निगम के सामने निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक का पुतला फूंका और आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाईं.
प्रदर्शन के दौरान पार्षदों ने बताया कि नगर निगम की आयुक्त नीलिमा तक्षक कुर्सी पर बैठ कर अपनी मनमानी कर रही हैं. आयुक्त ने पार्षद नरेश जाटव से जातिगत टिप्पणी करते हुए अभद्रता की थी. जिसके खिलाफ पार्षदों ने एक मामला दर्ज करवाया था. इसा को लेकर आज कुछ पार्षद निगम के सामने इकट्ठे हुए और निगम के आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया. साथ ही पार्षदों की मांग है कि निगम आयुक्त को गिरफ्तार करने आयुक्त को उनके पद से निलंबित किया जाए. इसके अलावा पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर निगम आयुक्त के खिलाफ जल्द ही कोई एक्शन नहीं लिया गया तो, सर्व समाज की तरफ से बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पुलिस ने गुर्जरों से लिया फीडबैक, समाज के लोगों ने कहा- मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तय
बता दें कि, बुधवार को निगम के मेयर अभिजीत जाटव से 43 पार्षद मिले थे और पार्षदों ने मेयर अभिजीत से बैठक में मांग रखी थी कि मेयर और आयुक्त आपसी कलह को खत्म करें और भरतपुर के विकास पर ध्यान दें. लेकिन 43 पार्षदों में से 15 पार्षद अभी नरेश जाटव के साथ हैं. जो मांग कर रहे हैं कि नरेश जाटव को इंसाफ दिया जाए.