ETV Bharat / state

डीग में हैदराबाद से लौटा युवक आया कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने गांव को किया सैनिटाइज और लगाया कर्फ्यू - राजस्थान न्यूज

भरतपुर के डीग क्षेत्र का एक 25 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसे जिला आरबीएम अस्पताल के कोरोना पाॅजिटिव वार्ड में भर्ती किया गया है. बता दें कि चिकित्सा विभाग की ओर से युवक के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए परिजनों और ग्राम वासियों से पूछताछ की जा रही है.

bharatpur news, rajasthan news, hindi news
डीग उपखंड में मिला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति
author img

By

Published : May 24, 2020, 12:39 AM IST

डीग (भरतपुर). जिल के डीग क्षेत्र के घरवारी गांव में शनिवार को एक 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले हैदराबाद से लौटा था. बता दें कि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आदेश जारी किये हैं.

आदेशों के अनुसार बदनगढ़ पंचायत के राजस्व गांव घरवारी में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. जिसे देखते हुए इस क्षेत्र में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है, जो आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी. जिला कलेक्टर ने बताया कि इन आदेशों का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, राजस्थान ऐपिडेमिक डिजीज एक्ट एवं अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी.

बता दें कि युवक के पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही डीग प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेडिकल टीम, डीग तहसीलदार सोहन सिंह नरूका एवं पटवारी वीरेंद्र सिंह को मौके पर भेजा. जहां युवक के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए परिजनों और ग्राम वासियों से पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि युवक हैदराबाद में मजदूरी का कार्य करता था. 14 मई को हैदराबाद से रवाना होकर 17 मई को भरतपुर शहनाई रिसोर्ट में रात्रि विश्राम कर 18 मई को सुबह ग्राम घरवारी पहुंचा था. जिसके बाद दोपहर को डीग चिकित्सालय पर एवं सायं 4 बजे आरबीएम में स्क्रीनिंग के लिए गया था. जहां युवक का सैम्पल लिया गया. जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया.

वहीं शनिवार को रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर युवक को जिला आरबीएम अस्पताल के कोरोना पाॅजिटिव वार्ड में भर्ती किया गया है. जिले में अब तक 134 कोविड-19 संक्रमित रोगी में से 123 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार को डिस्चार्ज हुए दो रोगियों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः जेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीग में 23 अप्रैल को कासौट में, 15 मई को बहज में और 23 मई घरवारी में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव रोगी मिले हैं. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है.

डीग (भरतपुर). जिल के डीग क्षेत्र के घरवारी गांव में शनिवार को एक 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले हैदराबाद से लौटा था. बता दें कि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आदेश जारी किये हैं.

आदेशों के अनुसार बदनगढ़ पंचायत के राजस्व गांव घरवारी में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. जिसे देखते हुए इस क्षेत्र में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है, जो आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी. जिला कलेक्टर ने बताया कि इन आदेशों का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, राजस्थान ऐपिडेमिक डिजीज एक्ट एवं अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी.

बता दें कि युवक के पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही डीग प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेडिकल टीम, डीग तहसीलदार सोहन सिंह नरूका एवं पटवारी वीरेंद्र सिंह को मौके पर भेजा. जहां युवक के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए परिजनों और ग्राम वासियों से पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि युवक हैदराबाद में मजदूरी का कार्य करता था. 14 मई को हैदराबाद से रवाना होकर 17 मई को भरतपुर शहनाई रिसोर्ट में रात्रि विश्राम कर 18 मई को सुबह ग्राम घरवारी पहुंचा था. जिसके बाद दोपहर को डीग चिकित्सालय पर एवं सायं 4 बजे आरबीएम में स्क्रीनिंग के लिए गया था. जहां युवक का सैम्पल लिया गया. जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया.

वहीं शनिवार को रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर युवक को जिला आरबीएम अस्पताल के कोरोना पाॅजिटिव वार्ड में भर्ती किया गया है. जिले में अब तक 134 कोविड-19 संक्रमित रोगी में से 123 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार को डिस्चार्ज हुए दो रोगियों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः जेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीग में 23 अप्रैल को कासौट में, 15 मई को बहज में और 23 मई घरवारी में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव रोगी मिले हैं. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.