कामां (भरतपुर). कस्बे में गत दिनों आए तेज आंधी और तूफान से एक दूध डेयरी पर मकान के नीचे दबने से बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' के तहत से मृतका के परिजनों को सहायता राशि दी गई.
उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने मृतका के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और ढांढस बंधाया. साथ ही एक लाख रुपए की सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया गया. अधिकारी ने बताया कि कामां कस्बा में गत 6 मार्च को एक साथ आए तेज आंधी और चक्रवात के चलते कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड पर दूध डेयरी पर बालिका दूध लेने गई थी. जहां मकान में दब जाने से कस्बा के नाला बाजार निवासी सतीश जायसवाल की पुत्री निशा जयसवाल की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद विधायक ने सरकार से की थी वार्ता तुरंत मिले सहायता राशि...
तेज आंधी तूफान के चक्रवात से क्षेत्र में कई मकान धराशाई हो गए. एक बालिका की मौत और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिसे देखते हुए विधायक जाहिदा खान ने राज्य सरकार से वार्ता की. जिसमें शीघ्र ही पीड़ितों को मुआवजा राशि प्रदान करने को लेकर विचार-विमर्श किए गए. जिसके बाद सोमवार दोपहर को मृतका के परिजनों को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की ओर से सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया. इस मौके पर तहसीलदार सत्यनारायण छिपा नायब तहसीलदार बृजेश कुमार मौजूद रहे.