ETV Bharat / state

सीएम गहलोत का बड़ा बयान: ईआरसीपी को लेकर जल शक्ति मंत्री दिखा रहे निकम्मापन, PM Modi भी वादा भूले

सीएम अशोक गहलोत आज महाराजा सूरजमल के स्मृति समारोह में शामिल होने भरतपुर (Gehlot target Pm modi and Gajendra singh shekhawat) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर पीएम मोदी और जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तो अपना वचन भूल गए हैं, लेकिन जल शक्ति मंत्री भी इस मामले में निकम्मापन क्यों दिखा रहे हैं.

सीएम गहलोत का बड़ा बयान
सीएम गहलोत का बड़ा बयान
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 4:00 PM IST

सीएम गहलोत का बड़ा बयान

भरतपुर. महाराजा सूरजमल के स्मृति समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुष्पांजलि अर्पित (CM Gehlot in Maharaja Surajmal memorial ceremony) करने भरतपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पता नहीं कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वचन से बदल रहे हैं. हम फिर भी पूरा प्रयास कर उन्हें ईआरसीपी (Gehlot target Pm modi and Gajendra singh shekhawat) के लिए राजी कर लेंगे, लेकिन जल शक्ति मंत्री क्यों निकम्मापन दिखा रहे हैं. वो प्रधानमंत्री से जाकर बात करते तो वो मना नहीं करते और ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना में शामिल कर लेते.

हाकिम वही है, हुकम नहीं बदलना चाहिए
ईआरसीपी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में मीठे पानी की समस्या का स्थाई समाधान ईआरसीपी ही है. उन्होंने कहा कि हकीम बदल जाता है लेकिन हुकुम नहीं बदलता, लेकिन यहां तो हाकिम भी वही पुराने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, फिर पता नहीं कैसे वह अपने वचन से बदल रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अजमेर में ईआरसीपी योजना को लेकर सकारात्मक पहल का वादा किया था. पूर्वी राजस्थान में मीठे पानी का संकट है. 13 जिलों में मीठे पानी की समस्या का ईआरसीपी ही एकमात्र समाधान है. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना मेरी प्राथमिकता है. मैं किसी भी तरह से प्रधानमंत्री को इसे लागू करवाने के लिए राजी कर लूंगा.

पढ़ें. सीएम गहलोत का ट्वीट, लिखा- ERCP के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश की सहमति की आवश्यकता नहीं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा कि जल शक्ति मंत्री अपने प्रदेश के हैं. राजस्थान ने 25 सांसद दिए हैं लेकिन फिर भी सभी लोग मिलकर ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना में शामिल नहीं करवा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि जल शक्ति मंत्री, प्रधानमंत्री से बात करते तो क्या वो उनको मना कर सकते हैं, लेकिन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इसमें निकम्मापन क्यों दिखा रहा है.

भय होगा तब काम होगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 13 जिलों में पूरे प्रदेश की 40% आबादी निवास करती है. यदि ये सभी एकजुट हो जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह मैसेज जाएगा कि ये आगामी चुनावों में हमारा सफाया कर देंगे, तभी ईआरसीपी को ये राष्ट्रीय परियोजना घोषित करेंगे.

पढ़ें. Gehlot on ERCP : 'ईस्टर्न कैनाल परियोजना को बंद नहीं किया जाएगा, सरकार ने किया बजट आवंटन'

हमने संभाग का ध्यान रखा
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि चुनावों में पूर्वी राजस्थान ने हमारा पूरा साथ दिया और आप ही के दम पर हमने सरकार बनाई, लेकिन हमने भी भरतपुर संभाग का पूरा ध्यान रखा. आजादी के बाद पहला मौका ऐसा है जब भरतपुर के करीब सभी विधायकों को मंत्री बना दिया. आजादी के बाद पहली बार पूर्वी राजस्थान को इतने महत्वपूर्ण विभाग मिले होंगे. एक तरह से हमने सभी को एडजेस्ट किया है.

घना पर जताई चिंता
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि घना की वजह से ही भरतपुर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है. पहले यहां के लिए भरपूर पानी आता था और बहुत पक्षी भी आते थे, लेकिन अब यहां पर पानी की समस्या खड़ी हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली के सभी समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि पांचना बांध का पानी छोड़ने दें जिससे सभी समाज के लोगों के साथ ही घना का भी भला हो जाए. उन्होंने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ एक बार घना आए थे और रात्रि विश्राम किया था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी कारवां लेकर भारत को जोड़ने के लिए निकल पड़े हैं. वो एक तरह से कॉमरेड हैं, गरीबों के हितेषी हैं. गहलोत ने कहा कि मेरे दिल में भी ये भाव है कि मेरा जीवन भी गरीबों की सेवा में कटे. इसीलिए में सभी योजनाएं गरीबों को ध्यान में रखकर बनाता हूं, चाहे मेडिकल की हो, शिक्षा की या फिर पेंशन की हो. गहलोत ने कहा कि मैं पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को भी कॉमरेड महाराज बोलता हूं. ये सादा कुर्ता पायजामा पहनते हैं. मैंने इन्हें कभी सूट पहनते नहीं देखा.

पढ़ें. Special : ERCP पर जारी है सियासत, रामगढ़ पर आंखें मूंदकर बैठे नेता...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी फ्लैगशिप योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सभी योजनाएं ऐसी हैं जिनसे गरीब पर महंगाई की मार का प्रभाव कम होता है. आगामी दिनों में भी हमारा यह प्रयास रहेगा कि गरीबों के लिए कुछ विशेष पैकेज तैयार किए जाएं. उन्होंने कहा कि बीते 50 साल में पूरे प्रदेश में 250 कॉलेज खोले गए लेकिन हमारे पिछले 4 साल के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में 211 नए कॉलेज खोल दिए गए हैं. भरोसा दिलाया कि आगामी दिनों में भरतपुर संभाग का और अच्छा विकास होगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यातायात चौराहे पर पहुंच कर महाराजा सूरजमल के मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए. महाराजा सूरजमल के यश, शौर्य और वीरगाथा को याद करते हुए भरतपुर के लोगों से उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा की अपील की. इस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री रमेश मीणा, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी मौजूद रहे.

सीएम गहलोत का बड़ा बयान

भरतपुर. महाराजा सूरजमल के स्मृति समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुष्पांजलि अर्पित (CM Gehlot in Maharaja Surajmal memorial ceremony) करने भरतपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पता नहीं कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वचन से बदल रहे हैं. हम फिर भी पूरा प्रयास कर उन्हें ईआरसीपी (Gehlot target Pm modi and Gajendra singh shekhawat) के लिए राजी कर लेंगे, लेकिन जल शक्ति मंत्री क्यों निकम्मापन दिखा रहे हैं. वो प्रधानमंत्री से जाकर बात करते तो वो मना नहीं करते और ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना में शामिल कर लेते.

हाकिम वही है, हुकम नहीं बदलना चाहिए
ईआरसीपी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में मीठे पानी की समस्या का स्थाई समाधान ईआरसीपी ही है. उन्होंने कहा कि हकीम बदल जाता है लेकिन हुकुम नहीं बदलता, लेकिन यहां तो हाकिम भी वही पुराने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, फिर पता नहीं कैसे वह अपने वचन से बदल रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अजमेर में ईआरसीपी योजना को लेकर सकारात्मक पहल का वादा किया था. पूर्वी राजस्थान में मीठे पानी का संकट है. 13 जिलों में मीठे पानी की समस्या का ईआरसीपी ही एकमात्र समाधान है. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना मेरी प्राथमिकता है. मैं किसी भी तरह से प्रधानमंत्री को इसे लागू करवाने के लिए राजी कर लूंगा.

पढ़ें. सीएम गहलोत का ट्वीट, लिखा- ERCP के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश की सहमति की आवश्यकता नहीं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा कि जल शक्ति मंत्री अपने प्रदेश के हैं. राजस्थान ने 25 सांसद दिए हैं लेकिन फिर भी सभी लोग मिलकर ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना में शामिल नहीं करवा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि जल शक्ति मंत्री, प्रधानमंत्री से बात करते तो क्या वो उनको मना कर सकते हैं, लेकिन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इसमें निकम्मापन क्यों दिखा रहा है.

भय होगा तब काम होगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 13 जिलों में पूरे प्रदेश की 40% आबादी निवास करती है. यदि ये सभी एकजुट हो जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह मैसेज जाएगा कि ये आगामी चुनावों में हमारा सफाया कर देंगे, तभी ईआरसीपी को ये राष्ट्रीय परियोजना घोषित करेंगे.

पढ़ें. Gehlot on ERCP : 'ईस्टर्न कैनाल परियोजना को बंद नहीं किया जाएगा, सरकार ने किया बजट आवंटन'

हमने संभाग का ध्यान रखा
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि चुनावों में पूर्वी राजस्थान ने हमारा पूरा साथ दिया और आप ही के दम पर हमने सरकार बनाई, लेकिन हमने भी भरतपुर संभाग का पूरा ध्यान रखा. आजादी के बाद पहला मौका ऐसा है जब भरतपुर के करीब सभी विधायकों को मंत्री बना दिया. आजादी के बाद पहली बार पूर्वी राजस्थान को इतने महत्वपूर्ण विभाग मिले होंगे. एक तरह से हमने सभी को एडजेस्ट किया है.

घना पर जताई चिंता
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि घना की वजह से ही भरतपुर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है. पहले यहां के लिए भरपूर पानी आता था और बहुत पक्षी भी आते थे, लेकिन अब यहां पर पानी की समस्या खड़ी हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली के सभी समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि पांचना बांध का पानी छोड़ने दें जिससे सभी समाज के लोगों के साथ ही घना का भी भला हो जाए. उन्होंने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ एक बार घना आए थे और रात्रि विश्राम किया था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी कारवां लेकर भारत को जोड़ने के लिए निकल पड़े हैं. वो एक तरह से कॉमरेड हैं, गरीबों के हितेषी हैं. गहलोत ने कहा कि मेरे दिल में भी ये भाव है कि मेरा जीवन भी गरीबों की सेवा में कटे. इसीलिए में सभी योजनाएं गरीबों को ध्यान में रखकर बनाता हूं, चाहे मेडिकल की हो, शिक्षा की या फिर पेंशन की हो. गहलोत ने कहा कि मैं पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को भी कॉमरेड महाराज बोलता हूं. ये सादा कुर्ता पायजामा पहनते हैं. मैंने इन्हें कभी सूट पहनते नहीं देखा.

पढ़ें. Special : ERCP पर जारी है सियासत, रामगढ़ पर आंखें मूंदकर बैठे नेता...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी फ्लैगशिप योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सभी योजनाएं ऐसी हैं जिनसे गरीब पर महंगाई की मार का प्रभाव कम होता है. आगामी दिनों में भी हमारा यह प्रयास रहेगा कि गरीबों के लिए कुछ विशेष पैकेज तैयार किए जाएं. उन्होंने कहा कि बीते 50 साल में पूरे प्रदेश में 250 कॉलेज खोले गए लेकिन हमारे पिछले 4 साल के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में 211 नए कॉलेज खोल दिए गए हैं. भरोसा दिलाया कि आगामी दिनों में भरतपुर संभाग का और अच्छा विकास होगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यातायात चौराहे पर पहुंच कर महाराजा सूरजमल के मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए. महाराजा सूरजमल के यश, शौर्य और वीरगाथा को याद करते हुए भरतपुर के लोगों से उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा की अपील की. इस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री रमेश मीणा, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.