भरतपुर. सीएम गहलोत ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेशभर में चुनावी दौरों की शुरूआत कर दी है. जहां मीडिया से रूबरू होते हुए गहलोत ने मोदी सरकार की खामियां गिनाई. उन्होंने बताया मोदी जी जुमलेबाजी की सरकार चलाते है. जिसमें उन्होंने किए हुए वादों को पूरा नहीं किया.
सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा देश में कथित देशभक्ति, धर्म और आतंकवाद के नाम पर चुनाव जीतना चाहती है. लेकिन देशभक्त तो सभी है. गहलोत ने कहा वो भी देशभक्त है लेकिन इसका कतई मतलब नहीं की वो इसे चुनावी माहौल बनाने में प्रयोग करें. उन्होंने भाजपा सरकार पर सीधा-सीधा आडम्बर का आरोप लगाया.
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते-आते प्रदेश की दोनों राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो चुका है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे पर राजनीतिक टिप्पणी करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. सीएम गहलोत से जब पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी के चुनावी मैदान में उतरने का पार्टी को कोई फायदा होगा तो इस पर वे बोले- कांग्रेस को जो फायदा हो रहा है वो सब देख रहे है. क्योंकि प्रियंका गांधी की राजनीतिक सक्रियता पार्टी को फायदा ही पहुंचा रही है.