भरतपुर. कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी भरतपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री एक के बाद एक लगातार भरतपुर का दौरा कर रहे हैं. बीते 4 महीने में अशोक गहलोत यह लगातार पांचवीं बार भरतपुर दौरे पर आ रहे हैं. भरतपुर के बाद गहलोत अजमेर में संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना होंगे.
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर से सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना होंगे और सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर भरतपुर पहुंचेंगे. यहां शहर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में संभाग स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. उसके बाद दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर हेलीकॉप्टर से अजमेर के लिए रवाना हो जाएंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहली बार प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ भरतपुर आएंगे. हालांकि मुख्यमंत्री गहलोत का बीते 4 महीने में यह भरतपुर में पांचवां दौरा है. राजनीतिक चर्चा ये भी है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार भरतपुर का दौरा संभाग की 19 सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए कर रहे हैं. वही, बीते दिनों भाजपा नेता और जिला प्रमुख जगत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को लेकर बयान दिया था कि मुख्यमंत्री वाहवाही लेने आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री गहलोत के भरतपुर दौरे से पहले राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कार्यकर्ता सम्मेलन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी समेत अन्य नेता भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.