भरतपुर. जिले के वैर कस्बे में बुधवार को ACB ने रजिस्ट्रार ऑफिस में कार्यरत एक बाबू को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. भरतपुर के हतीजर गांव का निवासी नाहर सिंह कई दिनों से ढाई बीघा जमीन की रजिस्ट्री के लिए चक्कर काट रहा था. वैर तहसील कार्यालय में कार्यरत बाबू लोकेश मीणा ने किसान से जमीन रजिस्ट्री की एवज में रिश्वत मांगी थी.
जिसकी शिकायत परिवादी ने ACB के अधिकारियों से की. जिसके बाद ACB के एडिशनल एसपी महेश मीणा ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बाबू लोकेश मीणा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पिछले महीने ACB की जयपुर टीम ने भरतपुर में सीआईडी कांस्टेबल को भी 5 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.