भरतपुर. जिले में सोमवार से 15 से 18 उम्र तक के बच्चों को भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई को-वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगाने के लिए बच्चों को अपना आई कार्ड दिखाना होगा, जिनके पास सरकार का बना आईडी कार्ड नहीं है, वो स्कूल का फोटो आईडी कार्ड भी दिखा कर वैक्सीन लगवा सकेंगे.
जिले में सेंटरों पर पहले से वैक्सीनेशन हो रहा है, उन्हीं सेंटरों पर बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, अलग से व्यवस्था करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिले में 15 से 18 इस ग्रुप के 2 लाख 5 हजार 693 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है. सीएमएचओ डॉ. मनीष चौधरी ने बताया कि बच्चों के लिए केवल को-वैक्सीन का ही उपयोग किया जाएगा. टीकाकरण के लिए उनकी जन्मतिथि 2007 से पहले की होनी चाहिए. बच्चों को टीका लगाने के बाद 30 मिनट तक अपनी निगरानी में रखेंगे. किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए प्रत्येक साइट पर एनाफाईलेक्सिस किट और एईएफआई प्रबंधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें. Omicron हुआ बेलगाम : सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 3 जनवरी से लग सकती हैं यह पाबंदियां !
सीएमएचओ डॉ. मनीष चौधरी ने बताया कि जिले में जो वैक्सीनेशन चल रहा है, उसमें अधिकांश लोगों का रजिस्ट्रेशन ऑन स्पॉट ही करवा रहे हैं. इसके अलावा 181 पर कॉल करने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए घर तक टीम भेजी जा रही है. बच्चों को भी वैक्सीन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी आईडी कार्ड लाना जरूरी होगा. इनमें आधार, पैन कार्ड के अलावा राशन कार्ड या स्कूल का कोई फोटो आईडी कार्ड मान्य होगा. इसके अलावा मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा. जिससे रजिस्ट्रेशन हो सके. जिन बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं है, वह अपने परिवार में माता-पिता या बड़े भाई-बहन के नंबरों से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.