भरतपुर. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की ओर से चार दिवसीय अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए भरतपुर जिले के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा और बल्लेबाज कार्तिक शर्मा का चयन राजस्थान की टीम में हुआ है. प्रतियोगिता 17 नवंबर से राजकोट गुजरात में आयोजित होगी. दोनों खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय अंडर-19 प्रतियोगिता और चैलेंजर ट्रॉफी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ की जूनियर चयन समिति ने राजस्थान अंडर-19 टीम में भरतपुर जिले के चेतन शर्मा और कार्तिक शर्मा का चयन किया है. पिछले दिनों राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित की गई राज्यस्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता और चैलेंजर ट्रॉफी में किए बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर दोनों का चयन किया गया है. तिवारी ने बताया कि तेज गेंदबाज चेतन शर्मा पूर्व में अंडर-16 राजस्थान और अंडर-19 राजस्थान के लिए भी खेल चुके हैं. अंडर-16 इंडिया कैम्प भी कर चुके हैं. साथ ही कार्तिक शर्मा इसी साल अंडर-19 इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी और आरपीएल खेल चुके हैं.
पहली बार दो खिलाड़ियों का चयन : सचिव तिवारी ने बताया कि भरतपुर क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक साथ दो खिलाड़ियों का कूच बिहार ट्रॉफी में चयन किया गया है. चेतन शर्मा और कार्तिक शर्मा के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पर मिठाइयां वितरित कर दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं. इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, सियाराम लंकेश, प्रेम सिंह और संजीव चीनिया आदि मौजूद थे.