डीग (भरतपुर). जिले के डीग में शुक्रवार की सुबह सेल टैक्स विभाग की टीम द्वारा एक किराना व्यापारी के प्रतिष्ठान पर सर्वे की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. जिसके बाद व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर भाग खड़े हुए. कामां गेट पर स्थित किराना स्टोर पर सेल टैक्स विभाग की टीम द्वारा सुबह 9:00 बजे सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई, जो खबर लिखने तक जारी है.
टीम के प्रभारी डिप्टी कमिश्नर सेल टैक्स भरतपुर पूरन सिंह ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त और एसडी मीना को व्यापारी की किराना स्टोर में तंबाकू उत्पादों (जिनमें गुटखा, पान मसाला, खैनी, बीड़ी, सिगरेट, सुपारी, हुक्का में पीने वाली तंबाकू आदि शामिल है) की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी. उन्हीं के निर्देश पर उक्त व्यापारी के यहां दुकान और गोदामों पर तंबाकू उत्पादों की भौतिक सत्यापन के लिए लिस्ट बना रहे हैं. जिसके आधार पर व्यापारी के स्टॉक से मिलान किया जाएगा.
पढ़ेंः भरतपुर: नाकेबंदी के दौरान स्कॉर्पियो में मिला करीब 172 किलो गांजा, 4 तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि व्यापारी ने अपने बिल वाउचर आदि अपने वकील के पास होना बताया है. जिसके लिए व्यापारी को नोटिस दिया जाएगा. जिसमें उसे 15 दिन का समय दिया जाएगा. व्यापारी द्वारा स्टॉक पेश करने के पश्चात जो भी अंतर आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं टीम में सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार मीणा, जेएसटीओ अनिल कुमार, कनिष्ठ लिपिक मुकेश कुमार शामिल रहे.