कामां( भरतपुर). क्षेत्र के कलावटा गांव स्थित श्री कृष्ण गौशाला पर भरतपुर के पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के नवनियुक्त डीआईजी का पद संभालने पर राजस्थान गौ सेवा समिति की तरफ से अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्म शरण बृजवासी बाबा ने की.
राजस्थान गौ सेवा समिति के ब्रह्मदेव शास्त्री ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी द्वारा मेवात क्षेत्र में गौ तस्करी रोकने के लिए अनेकों प्रयास किए गए है. जिसकी वजह से गौ तस्करी की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगा है. मेवात क्षेत्र उन्होंने गौ रक्षा के लिए पुलिस चौकी स्थापित की. इसके साथ ही क्यूआरटी टीम भी मेवात क्षेत्र के लिए अलग से लगाई, जिससे कि गौ तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके.
पढ़ें: भरतपुरः हथियार के बल पर लूटा गया ट्रक बरामद, बदमाशों की तलाश जारी
कार्यक्रम में भरतपुर पुलिस अधीक्षक से डीआईजी के पद पर पदोन्नत हुए पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी को स्मृति चिन्ह व साफा बांध शाल देकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबूलाल मीणा, डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत और थाना अधिकारी धर्मेश दायमा का भी स्वागत किया गया.
डीआईजी हैदर अली जैदी ने संबोधित करते हुए कहा कि गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाना एक पुनीत कार्य है. हमेशा से ही इसके लिए पुलिस ने विशेष प्रयास किए हैं. और काफी हद तक गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में कामयाबी भी मिली है.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: नगर निगम में हंगामे के बीच 182 करोड़ 70 लाख का बजट पारित
हैदर अली जैदी ने कहा कि गौ तस्करी रोकने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग बढ़ाई गई, पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं. आगे भी जहां आवश्यकता होगी वहां विशेष व्यवस्था की जाएगी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुक लाल मीणा, डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत और थानाधिकारी धर्मेश दायमा रहे.