ETV Bharat / state

OLX पर विज्ञापन देकर बुलाया...फिर हथियार दिखा कर लूटे 4 लाख और 3 मोबाइल

जिले के कामां क्षेत्र के जुरहरा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है. बादमाशों ने OLX पर ट्रैक्टर का विज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश मेरठ निवासी 6 युवकों से 4 लाख रुपए और 3 मोबाइल सहित अन्य कागजात छीन लिए. जिसकी सूचना पीड़ित युवकों ने जुरहरा थाना पुलिस को दी.

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:22 PM IST

युवकों से लूट, loot with youths

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र के जुरहरा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है. बादमाशों ने OLX पर ट्रैक्टर का विज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश मेरठ निवासी 6 युवकों से 4 लाख रुपए और 3 मोबाइल सहित अन्य कागजात छीन लिए. जिसकी सूचना पीड़ित युवकों ने जुरहरा थाना पुलिस को दी.

युवकों से लूटे चार लाख और तीन मोबाइल

जानकारी के अनुसार बादमाशों ने OLX पर महिंद्रा ट्रैक्टर का विज्ञापन डाला था. जिसे देख कर गांव नागौरी थाना फलावदा जिला मेरठ निवासी युवकों ने संपर्क किया. जिस पर बादमाशों ने मोहिंदर पवार पुत्र सतबीर सिंह निवासी नागौरी जिला मेरठ, रामवीर सिंह पुत्र जयपाल सिंह, मनमोहित पुत्र वीरसेन, अंकित कुमार पुत्र ओमवीर सिंह, दीपक बृजपाल, सतवीर पुत्र जिलेसिंह निवासी नागौरी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को झांसा देकर 3 लाख रुपए में महिंद्रा ट्रैक्टर का सौदा तय करके होडल हरियाणा बुलाया.

पढ़ें. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ कल्पना शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत...कहा- छात्र देश के भावी कर्णधार

जिस पर मेरठ निवासी युवक होडल पहुंच गए जहां बादमाशों का एक साथी उन्हे अपने साथ ले गया. वहीं हरियाणा और राजस्थान सीमा के पास जुरहरा थाना क्षेत्र के घोसिंगा-बहरदारपुर के जंगलों में बदमाशों ने युवकों को हथियार दिखा कर 4 लाख रुपए और 3 मोबाइल सहित अन्य कागजात छीन लिए. जिसके बाद पीड़ित युवक जुरहरा थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर बदमाशों की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी.

OLX पर विज्ञापन देकर ग्राहकों को बुला कर बदमाश वारदात को अंजाम देते है. इन दिनों मेवात में टटलू (ठग) गिरोह के सदस्य अलग अलग तरीके से वारदात को अंजाम देने लग गए है. इन दिनों टटलू गिरोह के द्वारा OLX के जरिए विज्ञापन देकर ग्राहकों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया जाता है.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र के जुरहरा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है. बादमाशों ने OLX पर ट्रैक्टर का विज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश मेरठ निवासी 6 युवकों से 4 लाख रुपए और 3 मोबाइल सहित अन्य कागजात छीन लिए. जिसकी सूचना पीड़ित युवकों ने जुरहरा थाना पुलिस को दी.

युवकों से लूटे चार लाख और तीन मोबाइल

जानकारी के अनुसार बादमाशों ने OLX पर महिंद्रा ट्रैक्टर का विज्ञापन डाला था. जिसे देख कर गांव नागौरी थाना फलावदा जिला मेरठ निवासी युवकों ने संपर्क किया. जिस पर बादमाशों ने मोहिंदर पवार पुत्र सतबीर सिंह निवासी नागौरी जिला मेरठ, रामवीर सिंह पुत्र जयपाल सिंह, मनमोहित पुत्र वीरसेन, अंकित कुमार पुत्र ओमवीर सिंह, दीपक बृजपाल, सतवीर पुत्र जिलेसिंह निवासी नागौरी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को झांसा देकर 3 लाख रुपए में महिंद्रा ट्रैक्टर का सौदा तय करके होडल हरियाणा बुलाया.

पढ़ें. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ कल्पना शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत...कहा- छात्र देश के भावी कर्णधार

जिस पर मेरठ निवासी युवक होडल पहुंच गए जहां बादमाशों का एक साथी उन्हे अपने साथ ले गया. वहीं हरियाणा और राजस्थान सीमा के पास जुरहरा थाना क्षेत्र के घोसिंगा-बहरदारपुर के जंगलों में बदमाशों ने युवकों को हथियार दिखा कर 4 लाख रुपए और 3 मोबाइल सहित अन्य कागजात छीन लिए. जिसके बाद पीड़ित युवक जुरहरा थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर बदमाशों की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी.

OLX पर विज्ञापन देकर ग्राहकों को बुला कर बदमाश वारदात को अंजाम देते है. इन दिनों मेवात में टटलू (ठग) गिरोह के सदस्य अलग अलग तरीके से वारदात को अंजाम देने लग गए है. इन दिनों टटलू गिरोह के द्वारा OLX के जरिए विज्ञापन देकर ग्राहकों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया जाता है.

Intro:
कामां भरतपुर
हथियारों का बल दिखाकर मेरठ निवासी युवकों से छीने 4 लाख व 3 मोबाइल,बादमाशों ने OLX पर ट्रेक्टर बेचने का विज्ञापन देकर दिया वारदात को अंजाम

एंकर कामां क्षेत्र के जुरहरा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले अपनी चरम सीमा पर है बादमासों ने OLX पर ट्रेक्टर का विज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश मेरठ निवासी 6 युवकों से 4 लाख रुपए व 3 मोबाइल सहित अन्य कागजात छीन लिए जिसकी सूचना पीड़ित युवकों ने जुरहरा थाना पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार बादमाशों ने OLX पर महिंद्रा ट्रैक्टर का विज्ञापन जिसे देख कर गांव नागौरी थाना फलावदा जिला मेरठ निवासी युवकों से संपर्क हुआ जिस पर बादमाशों ने मोहिंदर पवार पुत्र सतबीर सिंह निवासी नागौरी जिला मेरठ,रामवीर सिंह पुत्र जयपाल सिंह,मनमोहित पुत्र वीरसेन,अंकित कुमार पुत्र ओमवीर सिंह,दीपक बृजपाल, सतवीर पुत्र जिलेसिंह निवासी नागौरी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को झांसा देकर 3 लाख रुपए में महिंद्रा ट्रेक्टर का सौदा तय करके होडल हरियाणा बुलाया। जिस पर मेरठ निवासी युवक होडल पहुच गए उसके बाद बादमाशों का एक साथी बाइक ओर उन्हें लेने के लिए पहुचा ओर हरियाणा और राजस्थान सीमा के पास जुरहरा थाना क्षेत्र के घोसिंगा-बहरदारपुर के जंगलों में हथियारों का भय दिखा कर 4 लाख रुपए व 3 मोबाइल सहित अन्य कागजात छीन लिए घटना के बाद पीड़ित युवक जुरहरा थाना पहुचे ओर पुलिस को घटना की जान कारी दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई और बदमाशों की तलाश के लिए गठित कर रवाना कर दी गई ।

OLX पर विज्ञापन देकर ग्राहकों को बुला बादमाश देते है बारदात को अंजाम- मेवात में टटलू (ठग) गिरोह के सदस्य इन दिनों अलग अलग तरीके से वारदात को अंजाम देने लग गए है इन दिनों टटलू गिरोह के द्वारा OLX के जरिये विज्ञापन देकर ग्राहक बुला कर वारदात को अंजाम दिया जाता है ठगों के द्वारा OLX पर ट्रैकर,जेसीबी, गाड़ी सहित अन्य कीमती सामनो के विज्ञापन दिए जाते है और ग्राहकों को बुला कर उनके साथ लूटपाट,मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है ।
बाइट- नरेश पोसवाल थानाधिकारी जुरहरा ।Body:हथियारों का बल दिखाकर मेरठ निवासी युवकों से छीने 4 लाख व 3 मोबाइल,बादमाशों ने OLX पर ट्रेक्टर बेचने का विज्ञापन देकर दिया वारदात को अंजामConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.