भरतपुर. जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात को बाइक सवार तीन लोगों को आवारा सांड ने टक्कर मार (Road Accident in Bharatpur) दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टरमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
लखनपुर थाने के हेड कांस्टेबल खेमचंद ने बताया कि गादोली निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र रामवीर, मिट्ठू पुत्र बृजमोहन और दौलत पुत्र रूप सिंह बाइक पर सवार होकर गुरुवार रात करीब 10 बजे अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहरसर के पास जयपुर आगरा हाईवे पर उनकी बाइक एक सांड से टकरा गई. दुर्घटना में बाइक सवार भूपेंद्र सिंह और मिट्ठू की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से दोनों मृतकों के शव आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए. जबकि घायल दौलत को भरतपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें:तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, किशोर समेत 2 की मौत
गौरतलब है कि बीते दिनों रुदावल थाना क्षेत्र में भी एक आवारा सांड ने खेत में काम कर रहे किसान को भी पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था. जबकि रुदावल कस्बा में यातायात व्यवस्था संभाल रहे एसएचओ प्रेम भास्कर को भी सांड ने घायल कर दिया था. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन आवारा पशुओं की समस्या का समाधान नहीं निकाल पाया है.