भरतपुर. बसपा के सिंबल पर जीते 6 विधायकों ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार का दामन थाम लिया. जिसके बाद से बसपा पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. बसपा के पदाधिकारियों ने बैठक का आयोजन कर कांग्रेस सरकार का दामन थामने वाले सभी छह विधायकों की कड़ी निंदा की है.
बहुजन समाज पार्टी भरतपुर के जिला अध्यक्ष अतर सिंह पगारिया के नेतृत्व में विगत दिन बसपा के पदाधिकारियों और कार्य्रकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. जहां बैठक में निर्णय लिया गया कि बसपा से बागी हुए विधायकों को पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी गांव में घुसने नहीं देंगे और हर जगह उनका विरोध किया जायेगा.
पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी
पगारिया ने कहा कि भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा से जोगेंद्र सिंह अवाना और नगर से बाजिव अली बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे. लेकिन निजी स्वार्थ के चलते उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है जो शर्मनाक है.
जिसे लेकर बसपा जिला अध्यक्ष अतर सिंह पगारिया ने कहा की बसपा सुप्रीमों मायावती ने जिले के दो लोगों को जिनमे जोगेंद्र सिंह अवाना और बाजिव अली को टिकट देकर विधानसभा का चुनाव जिताया. लेकिन उसके बाद दोनों विधायकों ने बसपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया जिसके लिए उन्हें आगामी समय तक सबक सिखाया जाएगा.