ETV Bharat / state

भरतपुर: अवैध खनन को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल

कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाने के गांव मोठूका में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं. सूचना पर पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तनावपूर्ण देखते हुए अन्य थानों का भी पुलिस जाब्ता बुलाया गया. डीएसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे. घायलों को पहाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

illegal mining in bharatpur kaman, bharatpur latest hindi news
अवैध खनन को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष...
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 9:54 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाने के गांव मोठूका में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं. सूचना पर पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तनावपूर्ण देखते हुए अन्य थानों का भी पुलिस जाब्ता बुलाया गया. डीएसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे. घायलों को पहाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार, खनन कार्य को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए, जिनमें जमकर लाठी भाटा जंग हुई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. वहीं, खूनी संघर्ष में अब्दुलरहीम, हाजी इमरत, तारीफ सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश की. दो पक्षों की ओर से अब तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

पढ़ें: जोधपुरः महिला ने एक ही युवक पर तीसरी बार करवाया दुष्कर्म का मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में

गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात है. उल्लेखनीय है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव मोठूका में खनन पट्टा 65/02 सेंड स्टोन की है, जिसको एक पूर्व रॉयल्टी ठेकदार अपने साथ दबंगों को जोड़कर उसे चलाना चाहता है. जबकि, खनन पट्टा आबादी क्षेत्र में आता है और खनन होता है तो आबादी में रहने वाले लोगों को जान का खतरा बना हुआ है. पूर्व रॉयल्टी ठेकदार दबंगों को साथ लेकर गांव में ही दो धड़े आमने सामने कर दिए. गांव में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाने के गांव मोठूका में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं. सूचना पर पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तनावपूर्ण देखते हुए अन्य थानों का भी पुलिस जाब्ता बुलाया गया. डीएसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे. घायलों को पहाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार, खनन कार्य को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए, जिनमें जमकर लाठी भाटा जंग हुई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. वहीं, खूनी संघर्ष में अब्दुलरहीम, हाजी इमरत, तारीफ सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश की. दो पक्षों की ओर से अब तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

पढ़ें: जोधपुरः महिला ने एक ही युवक पर तीसरी बार करवाया दुष्कर्म का मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में

गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात है. उल्लेखनीय है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव मोठूका में खनन पट्टा 65/02 सेंड स्टोन की है, जिसको एक पूर्व रॉयल्टी ठेकदार अपने साथ दबंगों को जोड़कर उसे चलाना चाहता है. जबकि, खनन पट्टा आबादी क्षेत्र में आता है और खनन होता है तो आबादी में रहने वाले लोगों को जान का खतरा बना हुआ है. पूर्व रॉयल्टी ठेकदार दबंगों को साथ लेकर गांव में ही दो धड़े आमने सामने कर दिए. गांव में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.