भरतपुर. जिले के डीग कस्बे में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी रक्तदान किया. डीग के राजपूताना फार्म हाउस पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जिले के पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह शामिल हुए, जिन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही स्वयं भी रक्तदान किए.
कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता डॉ. शैलेश सिंह मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन को खास बनाने के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में शामिल हुए लोगों ने रक्तदान किया. वहीं, उन्होंने कहा कि ये कैंप आगामी 21 अप्रैल तक जिले के सभी विधानसभाओं में लगाया जाएगा. वहीं, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने इस आयोजन को पावन कार्य करार दिया. साथ ही कहा कि ऐसे आयोजनों के जरिए मानवता की सेवा होती है और सभी को खुद से रक्तदान जैसे पावन कर्तव्यों के पालन के लिए आगे आना चाहिए. इससे हम लोगों की जान बचा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें - Bhilwara Blood Donation Camp: रामलाल जाट का बड़ा बयान, धर्म की आड़ में उड़ाई जा रहीं संविधान की धज्जियां
इधर, इस कार्यक्रम में अनिल कुमार (एडवोकेट), शहर भाजपा अध्यक्ष पवन खंडेलवाल, दुष्यंत सिंह परमार, श्याम ठाकुर, अमरनाथ गुप्ता, हरेंद्र खरगू हरपाल, ओम प्रकाश कौशिक, गौरव सोनी, गिरीश शर्मा, भावना गांधी, इंदर भोपाल इंदौरिया, तेज सिंह ठाकुर, सोनू अरोड़ा, अमरदीप सेन, काव्य पाराशर समेत भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बहरोड पहुंचे राठौड़ - अपने जन्मदिन के मौके पर रविवार शाम को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ अलवर के बहरोड पहुंचे, जहां आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उन्होंने आभार जताया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्त से बड़ा कोई दान नहीं है. इसलिए वो इस आयोजन के लिए सभी युवाओं को वो आभार प्रकट करते हैं. वहीं, राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अलवर के हालात किसी से छुपे नहीं है. यहां तेजी से अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पुलिस की लाठी अपराधियों की जगह जनप्रतिनिधियों पर बरस रही हैं.