ETV Bharat / state

Rajasthan budget 2023: बीजेपी ने बताया खोखला बजट, तो मंत्री गर्ग बोले- मील का पत्थर साबित होगा - बीजेपी नेता गिरधारी तिवारी

बीजेपी ने राज्य के पेश हुए बजट पर कई सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता गिरधारी तिवारी ने कहा कि ये बजट पूरी तरह से खोखला है. इस पर राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पटलवार करते हुए शानदार बजट बताया.

Rajasthan budget 2023
बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने-सामने
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:55 PM IST

बजट पर मंत्री गर्ग और बीजेपी नेता में बयानबाजी, सुनिए

भरतपुर. राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए गहलोत सरकार के बजट पर विपक्ष ने निशाना साधा. बजट की घोषणाओं पर बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी ने राज्य सरकार के इस बजट को सिर्फ थोथी (खोखला) घोषणाएं करार दिया है. वहीं, राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शानदार और जानदार बजट बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. मंत्री गर्ग ने कहा है कि बजट में की गईं घोषणाएं मील का पत्थर साबित होंगी.

निराशाजनक बजट: बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने बजट को खोखला बताया. तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार पिछले बजट की घोषणाओं को पूरा नहीं कर पाई है. नई घोषणा को कैसे पूरा करेगी. भरतपुर की जनता को सपने दिखाए गए थे कि भरतपुर एजुकेशन हब बनेगा, मेडिकल हब बनेगा, घने को पानी मिलेगा, नई फैक्ट्रियां खुलेगी, लेकिन बजट में ऐसा कुछ भी जिले के लिए घोषणा नहीं की गई. उन्होंने बजट पूरी तरह से निराशाजनक और खराब करार दिया.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: किसानों को प्रति माह मिलेगी 2000 यूनिट फ्री बिजली...ये भी दी सौगात

मील का पत्थर है बजट: उधर, राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने बजट को शानदार और जानदार बताया. राज्यमंत्री गर्ग ने बजट घोषणाओं को गिनाते हुए कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट के बजाए 100 यूनिट बिजली फ्री, किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली फ्री, चिरंजीवी योजना, दुर्घटना बीमा योजना, ओपीएस समेत तमाम ऐसी घोषणाएं हैं, जो लोगों के लिए लाभदायक साबित होंगी.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: देखिए बजट का वह पहला पन्ना, जिसको लेकर विधानसभा में हो गया हंगामा

डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने न केवल पूर्वी राजस्थान की बल्कि पूरे प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक ढांचे को मजबूत करने के लिए नए औद्योगिक एरियाओं की घोषणा की. विधानसभा, नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में सड़कों की घोषणा की. मंत्री ने कहा कि सीएम ने भरतपुर में होम्योपैथिक, विशेष योग्यजन कॉलेज, नशा मुक्ति केंद्र की बड़ी घोषणाएं की हैं.

बजट पर मंत्री गर्ग और बीजेपी नेता में बयानबाजी, सुनिए

भरतपुर. राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए गहलोत सरकार के बजट पर विपक्ष ने निशाना साधा. बजट की घोषणाओं पर बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी ने राज्य सरकार के इस बजट को सिर्फ थोथी (खोखला) घोषणाएं करार दिया है. वहीं, राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शानदार और जानदार बजट बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. मंत्री गर्ग ने कहा है कि बजट में की गईं घोषणाएं मील का पत्थर साबित होंगी.

निराशाजनक बजट: बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने बजट को खोखला बताया. तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार पिछले बजट की घोषणाओं को पूरा नहीं कर पाई है. नई घोषणा को कैसे पूरा करेगी. भरतपुर की जनता को सपने दिखाए गए थे कि भरतपुर एजुकेशन हब बनेगा, मेडिकल हब बनेगा, घने को पानी मिलेगा, नई फैक्ट्रियां खुलेगी, लेकिन बजट में ऐसा कुछ भी जिले के लिए घोषणा नहीं की गई. उन्होंने बजट पूरी तरह से निराशाजनक और खराब करार दिया.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: किसानों को प्रति माह मिलेगी 2000 यूनिट फ्री बिजली...ये भी दी सौगात

मील का पत्थर है बजट: उधर, राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने बजट को शानदार और जानदार बताया. राज्यमंत्री गर्ग ने बजट घोषणाओं को गिनाते हुए कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट के बजाए 100 यूनिट बिजली फ्री, किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली फ्री, चिरंजीवी योजना, दुर्घटना बीमा योजना, ओपीएस समेत तमाम ऐसी घोषणाएं हैं, जो लोगों के लिए लाभदायक साबित होंगी.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: देखिए बजट का वह पहला पन्ना, जिसको लेकर विधानसभा में हो गया हंगामा

डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने न केवल पूर्वी राजस्थान की बल्कि पूरे प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक ढांचे को मजबूत करने के लिए नए औद्योगिक एरियाओं की घोषणा की. विधानसभा, नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में सड़कों की घोषणा की. मंत्री ने कहा कि सीएम ने भरतपुर में होम्योपैथिक, विशेष योग्यजन कॉलेज, नशा मुक्ति केंद्र की बड़ी घोषणाएं की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.