नदबई (भरतपुर). बीते दिन ईटीवी भारत ने मोक्ष धाम में लगे 11 केवी की तार से करंट की चपेट में आने से पक्षियों की मौत के मामले में खबर चलाई थी. अब गुरुवार को विद्युत विभाग ने 11kv की तार को मोक्ष धाम में से हटवा (11KV line removed in Nadbai) दिया है.
कस्बा स्थित मोक्ष धाम पंजाबी समाज में विगत कई वर्षों से विद्युत पोल लगा हुआ है. जिस पर विद्युत विभाग की 11 केवी की लाइन लगा दी गई. इसके चलते करंट की चपेट में आने से आए दिन पक्षी दम तोड़ रहे थे. राष्ट्रीय पक्षी मोर भी करंट की चपेट में आ गया और उसने भी दम तोड़ दिया था.
पढ़ें: जैसलमेर: हाईटेंशन लाइन से टकराने से कुरजां पक्षी की मौत
मोक्ष धाम अध्यक्ष सुरेश सहगल ने बताया कि विद्युत विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया था. ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. विद्युत विभाग ने आज मोक्ष धाम में लगे 11 केवी की लाइन को हटवा दिया है.