कामां. कामां कोसी रोड पर गांव उदाका के पास कामां बाजार से खाद और सब्जी खरीद कर बाइक पर जा रहे दादा-पोते को अनियंत्रित रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. जिसमें दादा की मौत हो गई और पोता घायल हो गया. हादसे के बाद रोड पर दोनों और वाहनों की कतार लग गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल पहुंच कर यातायात सुचारु कराया. बस चालक को हिरासत में लेकर क्षतिग्रस्त बाइक व बस को जब्त किया गया.
रोडवेज बस चालक की लापरवाही को लेकर लोगों ने खासी नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. धिलावटी चौकी प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि कामां कोसी रोड गांव उदाका के पास शुक्रवार को सूचना मिली कि रोडवेज की बस से अकाता गांव निवासी 85 साल के माम्मन पुत्र धोताली वर्ष दादा की मौत हो गई और बाइक सवार पोता आरिफ पुत्र अशरु घायल हो गया. घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक 85 वर्षीय दादा मम्मन के शव को एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. रोडवेज बस तथा क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर रोडवेज बस के चालक कपूरचंद पुत्र मुकुट बिहारी शर्मा को भी हिरासत में लिया गया है.
टक्कर करने के बाद बस रोड पर तिरछी लग गई थी, जिस वजह से सड़क के दोनों साइड में वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों की सहायता से रोडवेज बस को मौके से हटाकर यातायात चालू कराया गया. पुलिस पोस्टमार्टम और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है. सड़क हादसे में मौत के बाद हजारों की तादात में लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि 1 घंटे तक दोनों तरफ यातायात बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए यातायात को सुचारू कराया.