कामां (भरतपुर). जिले में कामां कस्बा के कोसी चौराहे स्थित मां राम श्री नर्सिंग होम के पास लोगों के एक बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद मामले की सूचना कामां थाना पुलिस को दी गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक चोर को हिरासत में ले लिया.
मां राम श्री नर्सिंग होम के संचालक मुकेश यादव ने बताया कि उनके अस्पताल पर एक व्यक्ति इलाज कराने आया, जहां उसने अस्पताल के बाहर बने पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी कर दी. वहीं, एक चोर अचानक मास्टर चाबी से बाइक के लॉक को तोड़कर बाइक को ले जाने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच बाइक मालिक ने चोर को मौके पर ही पकड़ लिया और कामां थाना पुलिस को सूचना दे दी, जहां पुलिस ने बाइक चोर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
लोगों ने जमकर की धुनाई
बाइक चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जहां लोगों ने बाइक चोर की जमकर धुनाई कर दी. वहीं, बाइक चोरी सहित मारपीट की सभी घटनाएं अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.