ETV Bharat / state

Bharatpur Weather Forecast : 16 दिन बाद मानसून मेहरबान, 20 घंटे में औसत 63 मिमी बारिश, बंध बारैठा का जलस्तर बढ़ा - बंध बारैठा का जलस्तर बढ़ा

Monsoon Active in Bharatpur, राजस्थान में भरतपुर जिले को लोगों ने राहत की सांस ली है. 16 दिन बाद मानसून मेहरबान हुआ और 20 घंटे में औसत 63 मिमी बारिश हुई, जिससे किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं.

Bharatpur Weather Forecast
भरतपुर में मानसून मेहरबान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 4:27 PM IST

भरतपुर. बीते 16 दिन से गर्मी और उमस झेल रहे जिले में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया. मंगलवार दोपहर बाद से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. भरतपुर जिले में करीब 20 घंटे में औसत 63 मिमी बरसात हुई है. वहीं, जिले में मुख्य बांध बंध बारैठा का भी आधा फीट जलस्तर बढ़ गया है. लंबे समय बाद बरसात होने से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. सूखे की मार झेल रही खरीफ फसल को बरसात का फायदा होगा.

जिले में 6 अगस्त के बाद 16 दिन बाद मंगलवार दोपहर को बरसात हुई. पूरे जिले में रातभर रह रहकर बरसात होती रही. बुधवार सुबह भी घनघोर बादल छाए रहे और फिर से बरसात का दौर शुरू हो गया. करीब 20 घंटे में पूरे जिले में औसत 63 मिमी बरसात हुई.

पढ़ें : Bharatpur Weather Forecast : मानसून ने मुंह मोड़ा, 20 दिन से नहीं हुई बरसात, 43 हजार हेक्टेयर ज्वार की फसल पर संकट

यहां इतनी बरसात : भरतपुर शहर में 38 मिमी, अजान बांध-20 मिमी, वैर-145 मिमी, बारैठा-76 मिमी, बयाना-78 मिमी, भुसावर-87 मिमी, डीग-52 मिमी, हलैना-69 मिमी, हींगोटा-82 मिमी, कामां-86 मिमी, नदबई-58 मिमी, नगर-80 मिमी, रूपवास-37 मिमी, सेवला-41 मिमी, सेवर-14 मिमी, सीकरी-86 मिमी, उच्चैन-76 मिमी और पहाड़ में 63 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

Bharatpur Weather Forecast
बंध बारैठा का आधा फीट जलस्तर बढ़ा

बंध बारैठा में एक रात में आधा फीट पानी आया : जल संसाधन विभाग से मेरी जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद से लगातार हो रही बरसात के चलते जिले के सबसे बड़े बांध बंध बारैठा में 0.60 फीट (0.183 मीटर) पानी आया. ऐसे में वर्तमान में बंध बारैठा का गेज बढ़कर 7.528 मीटर हो गया है. वहीं, जिले के चिकसाना बांध में 1.645 मीटर, आजउ में 0.457 मीटर और होसना बांध में 0.548 मीटर पानी (गेज) उपलब्ध है.

खरीफ की फसलों पर लौटेगी रौनक : कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि जिले में बीते करीब 20 घंटे से लगातार हो रही बरसात से जिले की खरीफ की फसल को काफी फायदा होगा, जो फसलें बरसात की कमी के चलते मुरझा गई थी वो सभी फैसले फिर से हरी हो जाएंगी. इससे खरीफ की फसल की पैदावार भी अच्छी रहने की संभावना है.

भरतपुर. बीते 16 दिन से गर्मी और उमस झेल रहे जिले में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया. मंगलवार दोपहर बाद से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. भरतपुर जिले में करीब 20 घंटे में औसत 63 मिमी बरसात हुई है. वहीं, जिले में मुख्य बांध बंध बारैठा का भी आधा फीट जलस्तर बढ़ गया है. लंबे समय बाद बरसात होने से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. सूखे की मार झेल रही खरीफ फसल को बरसात का फायदा होगा.

जिले में 6 अगस्त के बाद 16 दिन बाद मंगलवार दोपहर को बरसात हुई. पूरे जिले में रातभर रह रहकर बरसात होती रही. बुधवार सुबह भी घनघोर बादल छाए रहे और फिर से बरसात का दौर शुरू हो गया. करीब 20 घंटे में पूरे जिले में औसत 63 मिमी बरसात हुई.

पढ़ें : Bharatpur Weather Forecast : मानसून ने मुंह मोड़ा, 20 दिन से नहीं हुई बरसात, 43 हजार हेक्टेयर ज्वार की फसल पर संकट

यहां इतनी बरसात : भरतपुर शहर में 38 मिमी, अजान बांध-20 मिमी, वैर-145 मिमी, बारैठा-76 मिमी, बयाना-78 मिमी, भुसावर-87 मिमी, डीग-52 मिमी, हलैना-69 मिमी, हींगोटा-82 मिमी, कामां-86 मिमी, नदबई-58 मिमी, नगर-80 मिमी, रूपवास-37 मिमी, सेवला-41 मिमी, सेवर-14 मिमी, सीकरी-86 मिमी, उच्चैन-76 मिमी और पहाड़ में 63 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

Bharatpur Weather Forecast
बंध बारैठा का आधा फीट जलस्तर बढ़ा

बंध बारैठा में एक रात में आधा फीट पानी आया : जल संसाधन विभाग से मेरी जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद से लगातार हो रही बरसात के चलते जिले के सबसे बड़े बांध बंध बारैठा में 0.60 फीट (0.183 मीटर) पानी आया. ऐसे में वर्तमान में बंध बारैठा का गेज बढ़कर 7.528 मीटर हो गया है. वहीं, जिले के चिकसाना बांध में 1.645 मीटर, आजउ में 0.457 मीटर और होसना बांध में 0.548 मीटर पानी (गेज) उपलब्ध है.

खरीफ की फसलों पर लौटेगी रौनक : कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि जिले में बीते करीब 20 घंटे से लगातार हो रही बरसात से जिले की खरीफ की फसल को काफी फायदा होगा, जो फसलें बरसात की कमी के चलते मुरझा गई थी वो सभी फैसले फिर से हरी हो जाएंगी. इससे खरीफ की फसल की पैदावार भी अच्छी रहने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.