भरतपुर. जिले के डीग कुम्हेर रोड पर एक दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी पलट गई. जिसमें सवार दूल्हा, दुल्हन सहित दूल्हे का बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
वहीं घायलों ने बताया कि चिकसाना थाने इलाके के गांव सनहुली से दिनेश की बारात कामां गई थी. जिसके बाद सभी बाराती दुल्हन को विदा करवा कर घर आ रहे थे. तभी डीग रोड पर एक गाड़ी को बचाने के चक्कर मे गाड़ी असंतुलित होकर एक खेत में उतर गई. जिसके बाद गाड़ी में बैठे दूल्हा, दुल्हन और दूल्हे के बड़ा भाई बुरी तरह से घायल हो गए.
पढ़ें- करतारपुर गलियारा : सिद्धू को पाकिस्तान जाने की सशर्त अनुमति
बता दें, गाड़ी में दो बच्चे भी बैठे हुए थे, लेकिन गनीमत रही कि बच्चों के चोट नहीं आई. दूल्हा दुल्हन की गाड़ी के पीछे एक और बारात की गाड़ी आ रही थी.उन्होंने जैसे ही यह घटना देखी वैसे ही 108 एम्बुलेंस को फोन किया. जिसके बाद सभी को जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया.जहां सभी का इलाज जारी है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.