ETV Bharat / state

आत्मदाह से पहले बाबा विजयदास ने दी थी चेतावनी, कहा था- अब करो या मरो का रास्ता बचा... वीडियो वायरल - Rajasthan hindi news

भरतपुर में अवैध खनन से आक्रोशित आत्मदाह (Sant Vijay Das self immolation case) करने वाले बाबा विजयदास का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बाबा सरकार को आत्मदाह करने की चेतावनी दे रहे थे. बताया जा रहा है कि वीडियो घटना से दो दिन पहले का है.

Sant Vijay Das video viral
Sant Vijay Das video viral
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 9:27 PM IST

भरतपुर. जिले के आदि बद्री धाम और कनकांचल पर्वतों को खनन मुक्त कराने के लिए आत्मदाह (Sant Vijay Das self immolation case) करने वाले बाबा विजय दास का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो आत्मदाह से दो-तीन दिन पूर्व का बताया जा रहा है. इसमें बाबा विजय दास सरकार को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में बाबा विजयदास बोल रहे हैं कि सरकार ने अब 'डू और डाई' के रास्ते पर चलने के अलावा कोई रास्ता नहीं छोड़ा है. इस चेतावनी के 2 दिन बाद ही बाबा विजय दास ने आत्मदाह कर लिया था.

वायरल वीडियो में बाबा विजयदास बोल रहे हैं कि साधु-संत 16 जनवरी 2021 से धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है. कभी कोरोना का बहाना तो कभी आचार संहिता का बहाना बनाया जा रहा है. सारे बहाने हमारे लिए ही हैं. इसलिए अब सरकार ने हमारे सामने डू और डाई के अलावा कोई रास्ता नहीं छोड़ा है.

बाबा विजयदास का वीडियो वायरल

पढ़ें. राजस्थानः आत्मदाह करने वाले बाबा विजयदास की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत...बरसाना में हुआ अंतिम संस्कार

संतों ने आंधी-तूफान में धरना दिया और गांव के लोगों ने बहुत ध्यान रखा लेकिन सरकार ने सारी सीमाएं क्रॉस कर दी हैं. यही वजह है कि अब करो और मरो के अलावा उनके सामने कोई रास्ता नहीं बचा है. गौरतलब है कि बाबा विजय दास ने पसोपा गांव में धरना स्थल के पास 20 जुलाई सुबह 11.30 बजे खुद को आग लगा ली थी जिनकी बाद में उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी. यह वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामला एक बार फिर से गरमाने लगा है.

भरतपुर. जिले के आदि बद्री धाम और कनकांचल पर्वतों को खनन मुक्त कराने के लिए आत्मदाह (Sant Vijay Das self immolation case) करने वाले बाबा विजय दास का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो आत्मदाह से दो-तीन दिन पूर्व का बताया जा रहा है. इसमें बाबा विजय दास सरकार को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में बाबा विजयदास बोल रहे हैं कि सरकार ने अब 'डू और डाई' के रास्ते पर चलने के अलावा कोई रास्ता नहीं छोड़ा है. इस चेतावनी के 2 दिन बाद ही बाबा विजय दास ने आत्मदाह कर लिया था.

वायरल वीडियो में बाबा विजयदास बोल रहे हैं कि साधु-संत 16 जनवरी 2021 से धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है. कभी कोरोना का बहाना तो कभी आचार संहिता का बहाना बनाया जा रहा है. सारे बहाने हमारे लिए ही हैं. इसलिए अब सरकार ने हमारे सामने डू और डाई के अलावा कोई रास्ता नहीं छोड़ा है.

बाबा विजयदास का वीडियो वायरल

पढ़ें. राजस्थानः आत्मदाह करने वाले बाबा विजयदास की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत...बरसाना में हुआ अंतिम संस्कार

संतों ने आंधी-तूफान में धरना दिया और गांव के लोगों ने बहुत ध्यान रखा लेकिन सरकार ने सारी सीमाएं क्रॉस कर दी हैं. यही वजह है कि अब करो और मरो के अलावा उनके सामने कोई रास्ता नहीं बचा है. गौरतलब है कि बाबा विजय दास ने पसोपा गांव में धरना स्थल के पास 20 जुलाई सुबह 11.30 बजे खुद को आग लगा ली थी जिनकी बाद में उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी. यह वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामला एक बार फिर से गरमाने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.