ETV Bharat / state

Bharatpur Crime News: यूपी से कार में ला रहे थे 38 लाख रुपए की चांदी, 6 आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर जिले की रारह-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस ने 2 वाहनों से 38 लाख रुपए की चांदी बरामद की है. पुलिस ने दोनों वाहनों में सवार 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Bharatpur Police seized 40 kg silver
38 लाख रुपए की चांदी के साथ 6 लोग गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2023, 8:35 PM IST

38 लाख रुपए की चांदी के साथ 6 लोग गिरफ्तार

भरतपुर. जिले के रारह-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के अंतरराज्यीय नाके पर थाना उद्योग नगर पुलिस ने नाकांबंदी के दौरान 40.121 किलो चांदी के जेवरात, 157.446 किलो ग्राम इमिटेशन ज्वैलरी ( चांदी जैसी धातु) के जेवरात व 2 वाहनों को जब्त किया है. चांदी की कीमत 38 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों कारों में सवार 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस टीम ने मथुरा की ओर से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली, तो उसमें 40.121 किलो चांदी के जेवरात मिले. कार में सवार दोनों व्यक्तियों से जब चांदी परिवहन करने से संबंधित बिल मांगा गया तो वे बिल पेश नहीं कर पाए. इसी प्रकार दूसरी कार की भी तलाशी ली गई तो उसमें 157.446 किलोग्राम चांदी जैसी धातु मिली जिसे इमिटेशन ज्वैलरी कहा जाता है. वैन में सवार 4 लोग भी परिवहन संबंधी बिल पेश नहीं कर पाए. वहीं, खरीद के बिल संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों वाहनों में सवार सभी 6 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से मिली ज्वैलरी व उनकी दोनों कार को भी जब्त कर लिया गया. इस मामले में अब वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी भी जांच कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चांदी की अनुमानित कीमत करीब 38 लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें : Police Action in Dungarpur : 45 लाख के मसालों के साथ 10 लाख की शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

ये आरोपी गिरफ्त में : इस मामले में आरोपी राजा पुत्र रविन्द्र सिंह जादौन निवासी पीपला, राजकुमार पुत्र गोविन्द सिंह बघेल निवासी जाटौली घना, मोहम्मद अनीस पुत्र अब्दुल रसीद निवासी ओसामा खां का घेर काली पलटन टोंक, मजीदुल्ला पुत्र हकीमउल्ला अंसारी निवासी पलटन शहादतगंज टोंक को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार जमील पुत्र खलील कायमखानी निवासी बहीर गुर्जरों का मोहल्ला टोंक एवं मोहम्मद अयाज अंसारी पुत्र शरीफुल्ला अंसारी निवासी टोंक को गिरफ्तार किया गया है.

38 लाख रुपए की चांदी के साथ 6 लोग गिरफ्तार

भरतपुर. जिले के रारह-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के अंतरराज्यीय नाके पर थाना उद्योग नगर पुलिस ने नाकांबंदी के दौरान 40.121 किलो चांदी के जेवरात, 157.446 किलो ग्राम इमिटेशन ज्वैलरी ( चांदी जैसी धातु) के जेवरात व 2 वाहनों को जब्त किया है. चांदी की कीमत 38 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों कारों में सवार 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस टीम ने मथुरा की ओर से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली, तो उसमें 40.121 किलो चांदी के जेवरात मिले. कार में सवार दोनों व्यक्तियों से जब चांदी परिवहन करने से संबंधित बिल मांगा गया तो वे बिल पेश नहीं कर पाए. इसी प्रकार दूसरी कार की भी तलाशी ली गई तो उसमें 157.446 किलोग्राम चांदी जैसी धातु मिली जिसे इमिटेशन ज्वैलरी कहा जाता है. वैन में सवार 4 लोग भी परिवहन संबंधी बिल पेश नहीं कर पाए. वहीं, खरीद के बिल संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों वाहनों में सवार सभी 6 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से मिली ज्वैलरी व उनकी दोनों कार को भी जब्त कर लिया गया. इस मामले में अब वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी भी जांच कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चांदी की अनुमानित कीमत करीब 38 लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें : Police Action in Dungarpur : 45 लाख के मसालों के साथ 10 लाख की शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

ये आरोपी गिरफ्त में : इस मामले में आरोपी राजा पुत्र रविन्द्र सिंह जादौन निवासी पीपला, राजकुमार पुत्र गोविन्द सिंह बघेल निवासी जाटौली घना, मोहम्मद अनीस पुत्र अब्दुल रसीद निवासी ओसामा खां का घेर काली पलटन टोंक, मजीदुल्ला पुत्र हकीमउल्ला अंसारी निवासी पलटन शहादतगंज टोंक को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार जमील पुत्र खलील कायमखानी निवासी बहीर गुर्जरों का मोहल्ला टोंक एवं मोहम्मद अयाज अंसारी पुत्र शरीफुल्ला अंसारी निवासी टोंक को गिरफ्तार किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.