ETV Bharat / state

भरतपुर पुलिस ने गाजियाबाद से पकड़ा ऑनलाइन ठग गिरोह, इंश्योरेंस पॉलिसी मैच्योर करने के नाम पर करते थे ठगी - Rajasthan online cheating news

भरतपुर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया. ये सभी ठग इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिये लोगों से ठगी किया करते थे. ठगी करने वाले गिरोह के लोगों ने गाड़ियों पर मीडिया लिखा पोस्टर भी लगाया हुआ था.

Rajasthan online cheating news, राजस्थान ऑनलाइन ठगी न्यूज
भरतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑनलाइन ठग गिरोह
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:50 PM IST

भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. ये सभी ठग इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिये लोगों से ठगी किया करते थे, साथ ही उनके अनमैच्योर पॉलिसी को जल्दी मैच्योर करने के बहाने बाकी रकम अपने फर्जी खाते में डलवाकर तुरंत उसमें से पैसे निकालकर अपना मोबाइल ऑफ कर लेते थे, लेकिन कुछ दिनों पूर्व शहर के एक व्यक्ति ने इस तरह की ठगी का मामला मथुरा गेट थाने में दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

भरतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑनलाइन ठग गिरोह

हालांकि इस ठगी का मास्टरमाइंड अभी तक फरार है, दरअसल 19 जून को शहर के जसवंत नगर के रहने वाले प्रेम सिंह ने मथुरा गेट थाने में एक मामला दर्ज करवाया था कि, प्रेम सिंह के पास लाइफ इंश्योरेंस की दो पॉलिसी है, जो 10-10 लाख रुपये की है. ये दोनों पॉलिसी 2026 में पूरी होनी है, लेकिन एक युवक का उसके पास फोन आया और उसने कहा कि वह अपनी 2026 तक कि पॉलिसी वह जमा करवा दे, और अपनी पॉलिसी का सारा रुपया समय से पूर्व ही ले ले.

प्रेम सिंह उस युवक की बातों में आ गया और उसके फर्जी अकाउंट में 25 लाख रुपये डाल दिये. उसके बाद फोन करने वाले ठग ने अपना मोबाइल बंद कर लिया, लेकिन जब ठग का कोई जवाब नहीं आया तो प्रेम सिंह ने मथुरा गेट थाने में इस घटना का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश की तो पता लगा कि गाजियाबाद में एक ऑफिस है, जहां से ठगी का सारा नेटवर्क चलता है. जहां लड़के और लड़कियां काम करती है. लोगों को फंसाने के लिए सभी को तनख्वाह और ठगी के पैसे में से कुछ प्रतिशत अलग से पैसा दिया जाता है. पुलिस ने इस पूरे मामले का पता किया और छापेमारी की तो वहां से 7 युवकों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- ट्रिपल मर्डर से दहला श्रीगंगानगर का यह गांव, महिला और दो बच्चों का खून से लथपथ मिला शव

पुलिस ने लैपटॉप, इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले लोगों की लिस्ट, 50 मोबाइल, 45 ATM और दो गाड़ियां जब्त की है. ठगी करने वाले गिरोह के लोगों ने गाड़ियों पर मीडिया लिखा पोस्टर भी लगाए हुए है. लेकिन मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस को गिरफ्त से दूर है. ये सभी आरोपी उत्तरप्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी. जिससे पता लग सके को अभी तक आरोपियों ने कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है और कितना पैसा लोगों से ठगा है. इसके अलावा इस ठगी गैंग में शामिल बाकी के आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. ये सभी ठग इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिये लोगों से ठगी किया करते थे, साथ ही उनके अनमैच्योर पॉलिसी को जल्दी मैच्योर करने के बहाने बाकी रकम अपने फर्जी खाते में डलवाकर तुरंत उसमें से पैसे निकालकर अपना मोबाइल ऑफ कर लेते थे, लेकिन कुछ दिनों पूर्व शहर के एक व्यक्ति ने इस तरह की ठगी का मामला मथुरा गेट थाने में दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

भरतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑनलाइन ठग गिरोह

हालांकि इस ठगी का मास्टरमाइंड अभी तक फरार है, दरअसल 19 जून को शहर के जसवंत नगर के रहने वाले प्रेम सिंह ने मथुरा गेट थाने में एक मामला दर्ज करवाया था कि, प्रेम सिंह के पास लाइफ इंश्योरेंस की दो पॉलिसी है, जो 10-10 लाख रुपये की है. ये दोनों पॉलिसी 2026 में पूरी होनी है, लेकिन एक युवक का उसके पास फोन आया और उसने कहा कि वह अपनी 2026 तक कि पॉलिसी वह जमा करवा दे, और अपनी पॉलिसी का सारा रुपया समय से पूर्व ही ले ले.

प्रेम सिंह उस युवक की बातों में आ गया और उसके फर्जी अकाउंट में 25 लाख रुपये डाल दिये. उसके बाद फोन करने वाले ठग ने अपना मोबाइल बंद कर लिया, लेकिन जब ठग का कोई जवाब नहीं आया तो प्रेम सिंह ने मथुरा गेट थाने में इस घटना का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश की तो पता लगा कि गाजियाबाद में एक ऑफिस है, जहां से ठगी का सारा नेटवर्क चलता है. जहां लड़के और लड़कियां काम करती है. लोगों को फंसाने के लिए सभी को तनख्वाह और ठगी के पैसे में से कुछ प्रतिशत अलग से पैसा दिया जाता है. पुलिस ने इस पूरे मामले का पता किया और छापेमारी की तो वहां से 7 युवकों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- ट्रिपल मर्डर से दहला श्रीगंगानगर का यह गांव, महिला और दो बच्चों का खून से लथपथ मिला शव

पुलिस ने लैपटॉप, इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले लोगों की लिस्ट, 50 मोबाइल, 45 ATM और दो गाड़ियां जब्त की है. ठगी करने वाले गिरोह के लोगों ने गाड़ियों पर मीडिया लिखा पोस्टर भी लगाए हुए है. लेकिन मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस को गिरफ्त से दूर है. ये सभी आरोपी उत्तरप्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी. जिससे पता लग सके को अभी तक आरोपियों ने कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है और कितना पैसा लोगों से ठगा है. इसके अलावा इस ठगी गैंग में शामिल बाकी के आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.