ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑनलाइन ठग गिरोह, 4 शातिर गिरफ्तार - Online fraud news Bharatpur

ऑनलाइन ठगी के मामले में डीग पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर 3 लाख 39 हजार रुपए बरामद किए हैं, साथ ही 3 फर्जी एटीएम, 3 चेक बुक और 2 फर्जी सिम सहित गाड़ी को जब्त किया है.

Online fraud news Bharatpur, ऑनलाइन ठगी न्यूज भरतपुर
डीग पुलिस के हत्थे चढ़े ऑनलाइन ठग गिरोह
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:35 PM IST

डीग (भरतपुर). डीग में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 टटलू बाजों को गिरफ्तार कर नगदी, फर्जी एटीएम ,चेक बुक और सिम सहित एक गाड़ी को जब्त किया है.

थानाधिकारी गणपत राम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार सुबह थाने के सामने नाकाबंदी कराई गई, जिस पर करीब साढ़े 9 बजे नगर की तरफ से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसको रुकवा कर चेक किया गया तो उन्होंने अपने नाम साजिद, अली हुसैन, इरशाद और सद्दाम बताए. इन सभी की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 3 लाख 39 हजार रुपए बरामद करने के साथ इनसे तीन फर्जी एटीएम, तीन चेक बुक और दो फर्जी सिम बरामद की गई साथ ही गाड़ी को भी जब्त किया.

इनसे जब पूछताछ की गई तो सद्दाम ने बताया कि गांव में उसका आना-जाना बना हुआ है, जहां मनीष जाटव, रवि और शौकीन मेव, साबिर, राहुल और अकबर निवासीयान दौसेरस और शौकीन निवासी नगर यह सभी लोग ऑनलाइन साइट पर ठगी करते हैं. ठगी का पैसा हमारे खातों में पेटीएम और फर्जी चेक के माध्यम से डालते हैं.

पढ़ें- सीकर: नकली नोट मामले में बड़ा खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 3.6 लाख नकली नोट बरामद

इसी के साथ उसने बताते हुए कहा कि इस पैसे को हम एटीएम और चेक से निकाल कर जिसमें हमारा 10% कमीशन होता है, लेकर लौटा देते हैं. इन्हीं पैसों का हिसाब दे कर हम सभी दौसेरस जा रहे थे. उक्त मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 420 ,467, 468, 471 ,120 बी में मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की जा रही है.

डीग (भरतपुर). डीग में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 टटलू बाजों को गिरफ्तार कर नगदी, फर्जी एटीएम ,चेक बुक और सिम सहित एक गाड़ी को जब्त किया है.

थानाधिकारी गणपत राम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार सुबह थाने के सामने नाकाबंदी कराई गई, जिस पर करीब साढ़े 9 बजे नगर की तरफ से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसको रुकवा कर चेक किया गया तो उन्होंने अपने नाम साजिद, अली हुसैन, इरशाद और सद्दाम बताए. इन सभी की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 3 लाख 39 हजार रुपए बरामद करने के साथ इनसे तीन फर्जी एटीएम, तीन चेक बुक और दो फर्जी सिम बरामद की गई साथ ही गाड़ी को भी जब्त किया.

इनसे जब पूछताछ की गई तो सद्दाम ने बताया कि गांव में उसका आना-जाना बना हुआ है, जहां मनीष जाटव, रवि और शौकीन मेव, साबिर, राहुल और अकबर निवासीयान दौसेरस और शौकीन निवासी नगर यह सभी लोग ऑनलाइन साइट पर ठगी करते हैं. ठगी का पैसा हमारे खातों में पेटीएम और फर्जी चेक के माध्यम से डालते हैं.

पढ़ें- सीकर: नकली नोट मामले में बड़ा खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 3.6 लाख नकली नोट बरामद

इसी के साथ उसने बताते हुए कहा कि इस पैसे को हम एटीएम और चेक से निकाल कर जिसमें हमारा 10% कमीशन होता है, लेकर लौटा देते हैं. इन्हीं पैसों का हिसाब दे कर हम सभी दौसेरस जा रहे थे. उक्त मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 420 ,467, 468, 471 ,120 बी में मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.