भरतपुर. जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते 12 घंटे में 100 से अधिक ठिकानों पर दबिश देकर 600 अपराधियों को दबोचा है. इनमें इनामी और वांछित अपराधी भी शामिल हैं. भरतपुर के साथ ही अन्य जिलों में भी बीते 24 घंटे में इस तरह की बड़ी कार्रवाई की गई है.
भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिले में 12 घंटे में अलग-अलग जगह पर कार्रवाई की गई. इसमें जिले के असामाजिक तत्व, अपराधी, इनामी बदमाश और वांछित कुल 600 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई. सभी टीमों ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 100 ठिकानों पर दबिश दी और इन अपराधियों को गिरफ्तार किया. भरतपुर पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
गत माह एडीजी क्राइम ने दिया था संकेत : फरवरी में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन भरतपुर दौरे पर आए थे. उस समय पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने संकेत दिए थे कि राजस्थान के अपराधियों को पकड़ने के लिए कॉमन एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके बाद भरतपुर के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने भी बताया था कि जिले के अलग-अलग स्थानों के टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि अपराधियों के मन में भय और आमजन में विश्वास पैदा करने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी.