भरतपुर. जिले में अब गौ तस्करों का तस्करी का रास्ता मेवात तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विभिन्न स्थानों से गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला कुम्हेर इलाके का है. यहां गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर (Cow smuggler open fire at Bharatpur police) दी. हालांकि पुलिस ने 26 गोवंश को मुक्त करा लिया.
कुम्हेर थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम के बीच कुम्हेर डीग रोड पर हुई फायरिंग में पुलिस ने गौवंश से भरे हरियाणा नम्बर के ट्रक को जब्त किया है. मामले में एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरा गौ तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए रात के अंधेरे का फायदा उठा भाग निकला. थाना अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि रात्रि को कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर नदबई तिराहा के पास नाकाबंदी की गई. तभी भरतपुर की ओर से तेज गति से आ रही गाड़ी ने नाकाबंदी को तोड़ते हुए फायरिंग कर दी और गाड़ी को डीग की ओर भगा ले गए. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया. हालांकि पुलिस से घिरता देख आरोपी गाड़ी छोड़ भागे.
पढ़ें: भरतपुर: कामां में 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर 1 गोवंश मुक्त, मामला दर्ज
वहीं भरतपुर की गोपालगढ़ और कोतवाली थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन पिकअप जब्त कर 9 गोवंश को मुक्त कराया है. गौ तस्कर गोवंश को स्लॉटर हाउस लेकर जा रहे थे. गौ तस्करों से अवैध शराब भी जब्त की गई है. गोपालगढ़ थाना पुलिस ने आरबीएम स्कूल और अंधवाड़ी मोड पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान दो पिकअप जब नाकाबंदी पर पहुंची, तो उन्हें रोककर चेक किया गया. इसमें 9 गोवंश भरे हुए थे.
पढ़ें: नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहे गौ तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 35 गाय मुक्त और 10 मृत मिले
गौ तस्करों ने गोवंश को बड़ी निर्दयतापूर्वक रस्सियों से बांध रखा था. पुलिस ने जब गौ तस्करों से गोवंश के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके चलते 4 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी ओर कोतवाली थाना पुलिस ने सुभाष नगर कॉलोनी में रघु आटा चक्की के पास से एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गौ तस्कर पिकअप में गोवंश बैठा रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पिकअप को जब्त कर लिया गया.