भरतपुर. थाना क्षेत्र हलैना में एक महिला शाम को रोजाना की तरह पास के जंगल में शौच करने गई थी. तभी बाजरे के खेत में पहले से घात लगाकर बैठे पड़ोसी गांव के युवक ने महिला को दबोच लिया और बाजरे के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
मामला हलैना थाना क्षेत्र में घटित हुआ. दुष्कर्म के दौरान पीड़िता की चीख सुनकर वहां से गुजर रहे लोग मौके पर ही पहुंचे. तब तक युवक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका था. समाज के भय से कई दिनों तक महिला के परिजन चुप बैठे रहे. लेकिन मंगलवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर बयान दर्ज किये है. वहीं अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें- वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया की रोजाना की तरह वह पास के खेतों में शौच करने गयी थी. तभी पड़ोसी गांव का एक व्यक्ति वहां पहले से ही घात लगाकर बैठा हुआ था. उसने महिला को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस के अनुसार महिला ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा कि उसके साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. इसके अलावा इस महिला के द्वारा पहले भी छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई थी.