कामां (भरतपुर). क्षेत्र के कामसेन स्टेडियम में रविवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. कुश्ती दंगल का आयोजन होने से पहले मुख्य अतिथियों की ओर से ध्वजारोहण किया गया. वहीं कुश्ती में भाग लेने के लिए आसपास के राज्यों के पहलवान पहुंचे.
इस दौरान कुश्ती को देखने के हज़ारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा. कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. पूरे कार्यक्रम पर नज़र रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी इंतजाम किया गया. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और एसपी हैदर अली जैदी के निर्देश के पर पूरे कार्यक्रम स्थल को प्लास्टिक मुक्त रखा गया.
वहीं मेला कमेटी की ओर से कुश्ती की कई प्रतियोगिताएं करवाई गईं. लेकिन सभी प्रतियोगिताओं में गुर्ज के पहलवान के सामने कोई नहीं टिक सका. जिसके बाद गुर्ज के पहलवान को विजेता घोषित किया गया.
जानकारी के अनुसार प्रशाशन इस बार कुश्ती-दंगल का मुकाबला नहीं करवा रहा था. जिसके बाद कामां की जनता की मांग पर अनुमति लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता कामां की एतिहासिक प्रतियोगिता है. इसलिए लोगों की मांग थी कि यह परंपरा कभी खत्म न हो. जिसके बाद समाजसेवियों ने कोर्ट का सहारा लेकर कुश्ती-दंगल करवाने की अनुमति ली.