भरतपुर. मेवात क्षेत्र के ठगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां के ठग आए दिन अलग-अलग तरीकों से भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाते हैं और उसके बाद ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की ठगी कर लेते हैं. अब ठगी के एक और तरीके का खुलासा हुआ है. मेवात के पहाड़ी क्षेत्र का ठग पुराने नोट व सिक्के बेचने के नाम पर लोगों को झांसा देता और ठगी कर लेता. ये आरोपी लोगों को सेक्सटोर्शन में फंसाकर ब्लैकमेल भी करता. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पहाड़ी थानाधिकारी शिवलहरी ने बताया कि अपराध शाखा से सूचना मिली कि गांव धौलेट निवासी एक साइबर अपराधी पुराने नोट और सिक्के बेचने के नाम पर लोगों को झांसा देता है. सूचना पर पुलिस टीम और डीएसटी ने गांव धौलेट में दबिश दी, जहां से आरोपी निसार (24) को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी के पास से 26 एटीएम कार्ड, 8 बैंक पासबुक, 3 चैकबुक, एक खाली चैक, 3 एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किया है.
पढ़ें : Kuldeep Jaghina murder case: हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अब तक 13 आरोपी पकड़े
आरोपी इन सभी सामग्री का ठगी करने और ठगी की रकम निकालने में इस्तेमाल करता था. इतना ही नहीं, आरोपी के पास से एक ही व्यक्ति के दो अलग-अलग नंबर के आधार कार्ड भी बरामद किए हैं.
करता था ब्लैकमेल : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नासिर लोगों के सेक्सचैट के दौरान अश्लील वीडियो बना लेता. वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता. लोगों को धमका कर उनसे अपने खाते में रुपए ट्रांसफर करा लेता. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.